Akhilesh Yadav Uses PDA But Not INDIA After Days Of Digs With Congress – अखिलेश यादव 2024 में लड़ेंगे PDA के मुद्दे पर चुनाव, INDIA गठबंधन का कोई जिक्र नहीं



0ooe06v akhilesh yadav 650 Akhilesh Yadav Uses PDA But Not INDIA After Days Of Digs With Congress - अखिलेश यादव 2024 में लड़ेंगे PDA के मुद्दे पर चुनाव, INDIA गठबंधन का कोई जिक्र नहीं

नई दिल्ली:

कांग्रेस पर तीन दिनों तक तंज कसने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे उनके ‘पीडीए’ का जिक्र किया है लेकिन विपक्षी गठबंधन INDIA का कोई जिक्र नहीं किया है,जिससे उनके गठबंधन में बने रहने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दरससल सपा के INDIA गुट के साथ संबंधों पर सवाल खड़े होने लगे हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 2024 के चुनाव में ‘पीडीए’ के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. उनके इस पोस्ट के बाद INDIA गठबंधन छोड़ने और वापस पुराने मुद्दे पर लौटने को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-कांग्रेस बताए कि वह सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है. दरअसल कांग्रेस ने कथित तौर पर एसपी को यह आश्वासन दिया था कि वह मध्य प्रदेश में छह निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों पर विचार करेगी, लेकिन फिर भी उसने अपने सहयोगी दल सपा के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी. जिसकी वजह से अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर की है. वह तब से ही लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.  मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों ने 18 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं. 

अखिलेश यादव ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टशेयर कर सपा कार्यकर्ता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी पीठ पार्टी के लाल और हरे रंग में रंगी हुई है. उस पर हिंदी में लिखा है,”मिशन 2024, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) अमर रहें. ‘पीडीए’ सुनिश्चित करेगा कि इस बार चुनाव में अखिलेश यादव की जीत हो. अखिलेश यादव सुनिश्चित करेंगे कि गरीबों को न्याय मिले.”

ये भी पढ़ें-कांग्रेस इस तरह व्यवहार करेगी तो उसके साथ कौन खड़ा होगा : अखिलेश यादव





Source link

x