Akshara Singh And Monalisa Came Out In The Election Campaign People Gathered On The Streets To Get A Glimpse – चुनाव प्रचार में उतरीं अक्षरा सिंह और मोनालिसा, एक झलक देखने के लिए सड़कों पर उमड़ा जनसैला
नई दिल्ली:
कानपुर लोकसभा चुनाव के प्रचार में इस बार भीड़ के सभी रिकार्ड टूट रहे हैं. बीजेपी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के पक्ष में हो रहे एक के बाद एक रोड शो में सड़कों पर उमड़ रहा जनसैलाब ऐतिहासिक है. जानकारों की मानें तो कानपुर में पहली बार जनता में चुनाव को लेकर इतना उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और मोनालिसा कानपुर पहुंची. यहां पर उन्होंने भव्य और ऐतिहासिक रोड शो किया. जिन्हें देखने के लिए रिकार्ड संख्या में लोग पहुंचे. रोड शो में उमड़ी लाखों की भीड़ ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में जमकर नारे लगाए.
यह भी पढ़ें
करीब 6 किलोमीटर लम्बा ये रोड शो काली मठिया से शुरू हुआ. इस रोड शो के दौरान अपार भीड़ उमड़ी. भीड़ से मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारे लग रहे थे. दोनों अभिनेत्रियां हाथ में कमल फूल का निशान पकड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. रोड शो के दौरान कानपुर की सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आया. अक्षरा सिंह की एक झलक देखने के लिए युवाओं में उत्साह दिखा. काली मठिया चौराहे पर सैकड़ो लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रसिद्ध लोक गायिका अक्षरा सिंह और मोनालिसा का भव्य स्वागत किया. मोनालिसा को देखने के लिए युवाओं के साथ-साथ महिलाओं में भी उत्सुकता दिखाई दे रही थी.
अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने अपने हाथों में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल लेकर चल रही थीं. उन्होंने काली देवी मंदिर के सामने मां काली का हाथ जोड़कर नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह के काली मठिया पहुंचने पर युवाओं ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया. जिन इलाकों से अक्षरा सिंह और मोनालिसा काफिला गुजरा, मानो वहां जनसैलाब उतर आय था. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अक्षरा और मोनालिसा ने कहा कि पिछले 10 सालों में बहुत अच्छे काम हुए हैं. मोदी-योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. बीजेपी सरकार आने के बाद काफी परिवर्तन आया है. एक सवाल के जवाब में मोनालिसा ने कहा कि उनका परिवार पहले से ही बीजेपी के साथ जुड़ा है. उन्होंने लोगों से रमेश अवस्थी को भारी मतों से जिताने की अपील की और बोलीं कि रमेश अवस्थी कानपुर के लिए अच्छा करेंगे.
अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं. कानपुर शहर सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि अपने आप में एक प्यार है और जो भी यहां आता है.वह इस प्यार का मुरीद हो जाता है. उन्होंने कहा कि रोड शो के माध्यम मैं यहां के लोगों से बीजेपी प्रत्याशी और अपने भाई रमेश अवस्थी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रही हूं. उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा यकीन है, कि भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी जनता के हित में काफी अच्छे से काम करेंगे. इसके साथ ही भाजपा की कई ऐसी नीतियां भी है. जिनके कारण जनता भाजपा पर अपना भरोसा जाता रही है. और उससे पसंद भी कर रही है. मैं खुद भी काफी समय से बीजेपी से जुड़ी रही हूं. अक्षरा सिंह ने कहा, कि मैं खुद एक महिला होकर भाजपा की नीतियों से काफी ज्यादा प्रभावित हूं और मैं इस सरकार में खुद को भी काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हूं. उन्होंने कहा कि, अबकी बार 400 के पार का नारा जमकर चल रहा है और जनता भी इस नारे को काफी ज्यादा पसंद कर रही है. इस बार फिर से कमल का फूल खिलने जा रहा है और अपार बहुमत से दिल्ली में मोदी जी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराने वाले सनातन संस्कृति को अपमानित करने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं की जमानत जब्त करानी है.