Akshay Kumar impressed with paparazzi high tech camera setup at Mumbai airport watch viral video here
Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)इन दिनों अपनी मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में बिजी चल रहे हैं. जिसकी शूटिंग पूरी करके हाल ही में वो मुंबई वापस लौटे हैं. अब एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी के हाई टेक कैमरा सेटअप को देख काफी इंप्रेस होते नजर आए.
एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में दिखे अक्षय कुमार
दरअसल इस वायरल वीडियो में अक्षय कुमार अपनी सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जब पैप्स एक्टर को कैप्चर करने लगते हैं, तो अक्षय का ध्यान एक पैपराजी के कैमरे पर जाता है. जिन्होंने हाई टेक सेटअप किया होता है. दरअसल उस पैपराजी ने फोटोग्राफर ने अपने हैंडहेल्ड कैमरे पर दो फोन लगाए थे. जिससे एक साथ तीन चीजें कैप्चर की जा सकती है.
पैपराजी का सेटअप देख इंप्रेस हुए अक्षय कुमार
वहीं जब अक्षय ने उनका सेटअप देखा तो उनको वो काफी यूनिक लगा. ऐसे में वो पैपराजी के करीब जाते हैं और उसे ध्यान से देखते हुए तारीफ भी करते दिखाई दिए. अब अक्षय का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ” अरे पाजी ही नहीं, मैं भी इम्प्रेस हो गया इससे तो..” दूसरे ने लिखा, “हम तो आपके सिंपल स्वभाव के दीवाने हो चुके हैं सर..”
‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे ये स्टार्स
अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में दिखे. उन्होंने लाइट शेड की पैंट के साथ व्हाइट फुल-स्लीव टी-शर्ट पहनी हुई थी. बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटिड है.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई से बचने के लिए इस हसीना ने मारी थी फिल्मों में एंट्री, फिर विलेन बन जीता अवॉर्ड, पहचाना ?