Akshay kumar praises saif ali khan as he fought with intruder said very brave of him that he protected his family


Akshay Kumar Praises Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. 15 जनवरी को एक्टर के घर में देर रात एक अनजान शख्स घुस गया था. ऐसे में सैफ अपनी फैमिली को बचाने के लिए आगे आ गए थे और इस दौरान घर में घुसे शख्स ने एक्टर पर चाकू से कई बार हमला कर दिया था. सैफ अली खान की इसी बहादुरी के लिए उनके को-एक्टर अक्षय कुमार ने उन्हें सराहा है.

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में हैं. अपनी फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान ही अक्षय कुमार ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘ये बहुत अच्छा है कि वो सुरक्षित हैं. ये बहुत अच्छा है. हम खुश हैं. पूरी इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वो सुरक्षित हैं.’

‘अपने परिवार की रक्षा की और…’
अक्षय कुमार यहीं नहीं रुके, उन्होंने सैफ अली खान की तारीफ में आगे कहा- ‘ये उनकी बड़ी बहादुरी थी कि उन्होंने अपने परिवार की रक्षा की और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं. मैंने उनके साथ एक फिल्म की है मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी. ‘लेकिन अगली बार अगर हम साथ काम करेंगे तो दो खिलाड़ी फिल्म बनाएंगे.’

स्काई फोर्स की रिलीज डेट और स्टार कास्ट
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमें 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं. वीर स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके साथ ही सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: कांचीपुरम सिल्क साड़ी और 200 साल पुराना हार… डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में दिखा नीता अंबानी का शाही अंदाज



Source link

x