Alcohol And Medicine Is Deadly Combination That Kill You Know Why It Is Dangerous Hangover Remedy
Alcohol And Medicine: दवा और दारू वाली कहावतें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन अगर असल जिंदगी में आपने दवा-दारू को मिस्क किया तो ये आपकी जान तक ले सकता है. कई लोग शराब पीने के बाद कई तरह की चीजें बिना सोचे और समझे ले लेते हैं, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. खासतौर पर लोग दारू पीने के बाद दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, कई लोग नशा उतारने या फिर सिरदर्द ठीक करने के लिए दवाएं लेते हैं, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है कि इससे उनकी जान तक जा सकती है.
रिएक्शन के बाद हो सकता है जानलेवा
शराब या एल्कोहल का सेवन करने के बाद दवा लेने की सलाह डॉक्टर नहीं देते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अलग-अलग दवा एल्कोहल के साथ अलग रिएक्ट करती है, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर दवा से नुकसान हो, लेकिन कुछ दवाओं के साथ रिएक्शन के बाद आपकी जान जा सकती है. इसीलिए अगर शराब पीने के बाद आपकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें.
शराब का हैंगओवर या फिर नशा उतारने के लिए आप देसी नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नींबू पानी भी पी सकते हैं, लेकिन पैरासिटामोल या फिर डिस्प्रिन जैसी दवाओं का सीधा इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इसके लिए पहले किसी जानकार या डॉक्टर से पूछ लें.
इन चीजों से भी रहें दूर
शराब के साथ दवा के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें नहीं लेना चाहिए. शराब के साथ दूध का सेवन भी काफी खतरनाक होता है. बाकी डेयरी प्रोडक्ट भी शराब के साथ लेने से आप बच सकते हैं. इसके अलावा चॉकलेट और सोडियम युक्त खाने से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है. आप शराब पीने के दौरान ग्रीन सलाद का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें – Unclaimed Bank Deposits: बैंकों में पड़ा है हजारों करोड़ का ‘लावारिस खजाना’, इस पर किसका हक?