Alert For CBSE Board Students There Will Be Changes In CBSE 12th Board Exam Next Year 50% Questions Will Be Competency Based – CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अलर्ट, अगले साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिर होगा बदलाव, 50% प्रश्न कंपीटेंसी बेस्ड
नई दिल्ली:
CBSE Board Exams 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की साल 2024 की बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब रिजल्ट का इंतजार है. इस साल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किए थे. बोर्ड ने सभी विषयों में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी थी. वहीं खबर आ रही है अगले साल यानी साल 2025 में होने वाली सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अधिक कंपीटेंसी वाले प्रश्न होंगे, जबकि कंस्ट्रक्टेड रेस्पांस प्रश्नों की संख्या पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत कम हो जाएगी. सीबीएसई बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वर्ष के अंत की बोर्ड परीक्षाओं में क्यूश्चन पेपर की संरचना में बदलाव को अधिसूचित किया. बता दें कि बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन प्रक्रिया को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ संरेखित करने के लिए ये बदलाव किए हैं. स्कूल प्रमुखों को लिखे पत्र में, सीबीएसई ने कहा कि उसने पहले इन कक्षाओं में मूल्यांकन को नई शिक्षा के साथ संरेखित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. नई शिक्षा नीति में अधिक योग्यता-आधारित प्रश्न शामिल किए गए हैं जो वास्तविक जीवन स्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग का आकलन करते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
दसवीं में नहीं होगा बदलाव
पत्र में कहा गया है कि उचित रूप से, बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए एनईपी-2020 के साथ मूल्यांकन और मूल्यांकन प्रथाओं को संरेखित करना जारी रख रहा है. हालांकि, सीबीएसई कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रश्नों के प्रकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
एमसीक्यू/केस-बेस्ड प्रश्न 50%
सीबीएसई कक्षा 9वीं-10वीं में वर्ष के लिए प्रश्न पत्र की संरचना की बात करें तो शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एमसीक्यू/केस-बेस्ड प्रश्न, स्रोत-बेस्ड एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता केंद्रित प्रश्न 50%, प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्न 20% और निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न, मौजूदा पैटर्न के अनुसार) 30% थी. वहीं शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में एमसीक्यू/केस-बेस्ड प्रश्न, स्रोत-बेस्ड एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता केंद्रित प्रश्न 50%, प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्न 20% और निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न, मौजूदा पैटर्न के अनुसार) 30% होगी.
11वीं-12वीं में 40%
सीबीएसई कक्षा 11वीं 12वीं में प्रश्न पत्र में एमसीक्यू/केस-बेस्ड प्रश्न, स्रोत-बेस्ड एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता केंद्रित प्रश्न 40%, प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्न 20% और निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न, मौजूदा पैटर्न के अनुसार) 40% थी. वहीं शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमसीक्यू/केस-बेस्ड प्रश्न, स्रोत-बेस्ड एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता केंद्रित प्रश्न 50%, प्रतिक्रिया प्रकार के प्रश्न 20% और निर्मित प्रतिक्रिया प्रश्न (लघु उत्तर/दीर्घ उत्तर प्रकार के प्रश्न, मौजूदा पैटर्न के अनुसार) 30% होगी.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम