All out machine remains on throughout the night know how many units of electricity it consumes in a month
Electricity Bill: सर्दियों के मुकाबले गर्मी के मौसम में मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं. जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपया अपनाते हैं. ऐसे में मच्छरों को खत्म करने के लिए अपनाया जाने वाला सबसे आम उपाय ऑलआउट मशीनें हैं. ऑलआउट या गुडनाइट जैसी मच्छर भगाने वाले लिक्विड और मशीनों की बहुत बिक्री होती है.
हालांकि बिजली से चलने वाली ये मशीनें बिजली की भी अच्छी खासी खपत करती हैं. हालांकि कुछ लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर महीनेभर में रातभर बिजली से चलने वाली ये मशीन कितनी बिजली की खपत करती होंगी. यदि नहीं तो चलिए जान लेते हैं.
महीनेभर में कितनी बिजली की खपत करती है मच्छर भगाने वाली आलआउट
ज्यादातर मच्छर भगाने वाली मशीने इस बात को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं कि वो कम से कम बिजली की खपत करें. आमतौर पर ये मशीनें 5 से 7 वाट बिजली का इस्तेमाल करती हैं. ये एक नाइट बल्ब के बराबर बिजली की खपत करती हैं.
वहीं रातभर यानी 10 घंटे इस मशीन को चलाया जाए तो ये आधी यूनिट बिजली की खपत करती हैें. वहीं इसे महीनेभर के हिसाब से देखें तो ये मशीन एक महीने में 10 यूनिट बिजली की खपत करती हैंं. यदि 4 रुपये यूनिट के हिसाब से देखें तो ये मशीन महीनेभर में 40 रुपए का खर्च करती हैें. साथ ही ये इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है कि आपकी ऑलआउट मशीन कितनी बिजली की खपत कर रही है.
कैसे काम करती है ये मशीन?
बता दें कि ये मशीन हीटर की तरह काम करती हैं. जिसमें मॉस्किटो रेपेलेंट लिक्विड होता है. उसमें महक के लिए एक रॉ़ड लगाई जाती है. जो मशीन और लिक्विड के बीच कनेक्शन बनाने का काम करती है. जब लाइट के जरिए मशीन गर्म हो जाती है तो उस मशीन की रिफिल में मौजूद लिक्विड को पूरे कमरे में फैला देती है. जिससे मच्छर भाग जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कैंप में पहुंचते ही गैस के चैंबरों में डाल दिए जाते थे यहूदी, हिटलर की नफरत के चलते मांगते थे मौत की भीख