All-round Development In Jammu-Kashmir Since Article 370 Abrogation: Amit Shah – अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास संभव हुआ: अमित शाह



eul38cp amit All-round Development In Jammu-Kashmir Since Article 370 Abrogation: Amit Shah - अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास संभव हुआ: अमित शाह

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कश्मीर एक ऐसी भूमि है, जिसने अतीत में रक्तपात का दंश झेला है और विजयी होकर अधिक स्थिर एवं शांतिपूर्ण बनकर उभरी है.”

उन्होंने कहा कि इस भूमि ने पिछले तीन से चार दशक में आतंकवाद के कारण लगभग 40,000 मौतें देखी हैं, लेकिन आज वही कश्मीर वितस्ता महोत्सव मना रहा है और आगे बढ़ रहा है.

गृहमंत्री ने इस अवसर पर कश्मीर के युवाओं से घाटी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सोचने का आह्वान किया. 

उन्होंने अतीत में पथराव वाले विरोध प्रदर्शनों का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, “जिन्होंने आपके हाथ में हथियार और पत्थर सौंपे, वे कभी भी आपके शुभचिंतक नहीं थे. आपके हाथों में कलम, लैपटॉप और किताबें होनी चाहिए, न कि पत्थर.’

उन्होंने कश्मीरी संस्कृति की तुलना वितस्ता (झेलम) नदी से की और कहा, “अगर कोई कश्मीर का सही इतिहास जानता है, तो नफरत कभी उसका हिस्सा नहीं रही है. जो भी कश्मीर आया उसका खुले दिल से स्वागत किया गया.’

गृहमंत्री ने 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सर्वांगीण विकास पर भी प्रकाश डाला. निरस्त हो चुका यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था.

इस महोत्सव का आयोजन प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) के मैदान पर किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* “42 हजार लोग मारे गए, इसका जिम्मेदार कौन?”: अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना

* प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस में स्वागत, अमित शाह ने कहा- मोदी के कूटनीतिक सिद्धांतों की सफलता

* “आज विदेशी नेता PM मोदी के पैर छू रहे हैं” : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x