All The Best, Said Tejashwi Yadav On Nitish Kumars Statement That He Will Now Remain In NDA. – ऑल द बेस्ट, नीतीश कुमार के अब NDA में ही रहेंगे वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि नीतीश कुमार जब-तब पलटते रहते हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को उनके बयान के लिए ऑल द बेस्ट भी कहा जिसमें सीएम नीतीश ने कहा था कि अब वह हमेशा NDA के साथ ही बने रहेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहते हैं. उम्मीद है इस बार जो उन्होंने कहा कि वह उसपर ही कायम रहेंगे.
यह भी पढ़ें
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में हुए पीएम मोदी की जनसभा के दौरान पीएम के साथ मंच साधा किया था. इस दौरान नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा था कि अब ये मान लीजिए की हम अब कभी NDA से बाहर नहीं जाएंगे. जनवरी में नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इस बार फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ शामिल हो गए.
यह दो साल में दूसरी बार था कि जब नीतीश कुमार ने गठबंधन बदला हो. NDA के साथ आने के बाद नीतीश सरकार में BJP के दो उपमुख्यमंत्रियों, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, और बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, श्रवण कुमार और अन्य सहित छह अन्य मंत्रियों ने भी पहले शपथ ली. 2022 में भाजपा से अलग होने के बाद, नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ दल का संयुक्त रूप से मुकाबला करने के लिए सभी विपक्षी ताकतों को एकजुट करने की पहल की. उन्होंने INDIA नाम से एक गठबंधन भी बनाया था. लेकिन NDA में वापसी के साथ ही वह उस गठबंधन से बाहर आ गए हैं.
2000 में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ‘जंगल राज’ के खिलाफ अभियान चलाने के बाद नीतीश पहली बार सीएम बने। अब तक वह आठ बार बिहार के सीएम रह चुके हैं.2013 में, भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 17 साल के गठबंधन के बाद नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़ लिया. उन्होंने पीएम चेहरे के रूप में मोदी के चयन पर बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और बीजेपी द्वारा अपना फैसला नहीं बदलने के फैसले के बाद कुमार ने गठबंधन छोड़ दिया.2017 में नीतीश कुमार ने RJD और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाया और 2015 में मुख्यमंत्री के रूप में लौट आए.