Allu Arjun Pushpa 2 Actor First Post After his Home Vandalised thanked YRF For Appreciation Post
Allu Arjun First Post After Home Vandalised: अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के बाद से ही विवादों में हैं. दरअसल पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद तेलुगु स्टार को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मृतक महिला का बेटा भी भगदड़ में घायल हो गया था और उसकी हालत भी गंभीर है. वहीं इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी.
इसके बाद बीते रविवार को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में इंसाफ की मांग करते हुए तोड़फोड़ की थी. इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया हैं.
घर पर हुई तोड़फोड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने की पहली पोस्ट
हालाँकि अल्लू अर्जुन ने घटनाओं के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह यशराज फिल्म्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए सोमवार रात एक्स पर लौट आए. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने पुष्पा 2 की सराहना की थी. वाईआरएफ ने पोस्ट में लिखा था, “रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बने होते हैं और नए रिकॉर्ड हर किसी को एक्सीलेंस की ओर धकेलते हैं. इतिहास की पुस्तकों को फिर से लिखने के लिए पूरी पुष्पा 2 द रूल की टीम को बधाई. फायर नहीं, वाइल्ड फायर!!!!”
Congratulations to the entire #Pushpa2TheRule team! @mythriofficial | @aryasukku | @alluarjun | @iamRashmika | #FahadhFaasil pic.twitter.com/BtUYeocfzk
— Yash Raj Films (@yrf) December 23, 2024
अल्लू अर्जुन ने प्रोडक्शन हाउस को एक प्यारी सी शुभकामना के साथ पोस्ट का जवाब दिया. अल्लू अर्जुन ने लिखा, “थैंक्यू… सो ग्रेसफुल. आपकी शुभकामनाओं से हम्बल हूं. थैंक्यू, मैं अभिभूत हूं. उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही एक दिल छू लेने वाली वाईआरएफ फिल्म द्वारा तोड़ा जाएगा, और हम सभी कलेक्टिवली एक्सीलेंस की ओर बढ़ेंगे.” अल्लू अर्जुन ने अपने घर के बाहर हुई घटना के बारे में कुछ ना कहने का फैसला किया.
अल्लू के घर तोड़फोड़ में शामिल 6 को किया गया था गिरफ्तार
बता दें कि प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को पुष्पा 2 एक्टर के जुबली हिल्स स्थित घर में तोड़फोड़ की थी. उन्होंने भगदड़ में मारी गई महिला के लिए न्याय की मांग करते हुए एक्टर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं विरोध प्रदर्शन में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि उन्हें सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
अल्लू अर्जुन के पिता ने कही थी ये बात
हालाँकि अल्लू अर्जुन ने इस घटना के बारे में कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन उनके पिता अल्लू अरविंद ने घटना को लेकर मीडिया से बात की थी. उन्होंने कहा था, ”आज हमारे घर पर जो हुआ वह सबने देखा है. लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार कार्य करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर रिएक्शन देने का सही समय नहीं है.” उन्होंने आगे कहा था कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.लेकिन मैं सिर्फ इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मीडिया यहां है. अब संयम बरतने का समय है. कानून अपना काम करेगा.”