Allu Arjun Pushpa 2 Actor reveal reason of not meeting with Stampede Victim in his post
Allu Arjun On Not Meet With Stampede Victim: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था. इस भगदड़ के दौरान 35 साल की एक महिला की मौत हो गई और उसका नौ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही अंतरिम जमानत भी मिल गई थी लेकिन उन्हें एक रात जेल में गुजारनी पड़ी थी औक वह शनिवार सुबह बेल पर रिहाई के बाद अपने घर लौटे थे.
भगदड़ के पीड़ित परिवार से क्यों नहीं मिले अल्लू अर्जुन?
वहीं जेल से रिहा होने के बाद कई लोगों ने तेलुगु सुपरस्टार से सवाल किया कि वह मृतका रेवती के परिवार और उनके घायल बेटे श्री तेज से अस्पताल में क्यों नहीं मिले. वहीं रविवार रात अल्लू अर्जुन ने एक बयान जारी कर इस सवाल का जवाब दे दिया.
अल्लू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए अपने नोट में लिखा था, “मैं श्री तेज के बारे में बहुत ज्यादा कंसर्न हूं, जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से मेडिकल केयर में है. चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे उनसे और उनके परिवार मिलने न जाने की सलाह दी गई है. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं मेडिकल और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कमिटेड हूं. मैं उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं, और मैं उनसे और उनके परिवार से जल्द से जल्द मिलने के लिए उत्सुक हूं. ”
मृतका के पति ने अल्लू के खिलाफ केस वापस लेने की कही थी बात
बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद, मृतका रेवती के पति एम भास्कर ने कहा था कि वह अभिनेता के खिलाफ मामला वापस लेने को तैयार हैं. उन्होंने मीडिया से कहा था, “मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम वहां गए. जिस भगदड़ से मेरी पत्नी की मौत हुई, उससे अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है.”
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस बीच, पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है. इसमें रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इसके हिंदी डब वर्जन ने भी भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई की है और देश भर में सभी भाषाओं में ये 900 करोड़ के पार हो गई है.
ये भी पढ़ें: शानदार तबला वादक ही नहीं कमाल के एक्टर भी थे जाकिर हुसैन, शशि कपूर की फिल्म से किया था डेब्यू