Along with getting a job, Ritu got success in UPSC in her fourth attempt – News18 हिंदी


रविन्द्र कुमार, झुंझुनूंः- झुंझुनू के परसरामपुरा गांव की रहने वाली रितु मीणा ने यूपीएससी में 930वीं रैंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. चयन होने के बाद पहली बार रितु जब गांव पहुंची, तो ग्राम वासियों ने बड़े धूमधाम के साथ उनका स्वागत किया. रितु को गाड़ी पर बैठकर बाबा मानदास आश्रम से अग्रवाल भवन तक जुलूस निकाला गया. इस खुशी में गांव में एक समारोह का भी आयोजन किया गया.

चौथे प्रयास में पाई सफलता
इस मौके पर रितु ने लोकल18 को बताया कि बेशक यूपीएससी की परीक्षा कठिन है. लेकिन तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से कठिन बनना होगा. उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था. इस चौथे प्रयास के साथ ही उन्होंने यह सफलता हासिल की है. वह यूपीएससी की तैयारी के साथ में जॉब भी करती थी. उन्होंने अपनी सेल्फ स्टडी करके यह सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें:- पिता को हुआ पैरालिसिस…नहीं मानी हार, सेल्फ स्टडी कर इंटर बोर्ड में किया कमाल, जिले में पाई 6वीं रैंक

10 से 12 घंटे करती थी पढ़ाई
उन्होंने Local18 को आगे बताया कि ऑफिस में काम करने के साथ में जितना समय उन्हें पढ़ने के लिए मिलता था, उसमें वह लगती थी. शनिवार और रविवार को उनका ऑफ रहता था, तब वे 10 से 12 घंटे लगातार पढ़ाई करके अपना सेलेबस पूरा करती थी. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नवलगढ़ से ही हासिल की है. रितु ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और 2021 में उन्होंने विदेश मंत्रालय में नौकरी ज्वाइन की थी.

Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news, UPSC, Upsc result



Source link

x