Along with increase in temperature, there is also a possibility of rain, know IMD’s forecast for the next five days. – News18 हिंदी

[ad_1]

सच्चिदानंद, पटना. होली भले ही समाप्त हो गई हो, लेकिन प्री मॉनसून का दौर जारी है और ऐसे में बारिश जैसी स्थिति उत्पन्न करने वाली मौसम प्रणाली भी प्रभावी है. यही कारण है कि आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि पहाड़ों पर लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मार्च का महीना ज्यादा गर्म नहीं रहा. इस महीने बारिश होती रही और तापमान भी नियंत्रित में रहा. अन्यथा मार्च का महीना गर्मियों वाली होती है.

तापमान से क्या है पश्चिमी विक्षोभ का गणित
पश्चिमी विक्षोभ एक ऐसा तूफान है जो कैस्पियन या भूमध्य सागर में उत्पन्न होता है और उत्तर-पश्चिम भारत में गैर-मानसूनी वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है. यह उत्तर भारत में आमतौर पर नवंबर से फरवरी तक प्रभावी होता है. मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ से सामना होता है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होती है. अप्रैल आते-आते यह विक्षोभ भारतीय क्षेत्रों से दूर चला जाता है. जैसे-जैसे प्री मानसून आगे की ओर बढ़ता जायेगा, इसका प्रभाव कम होता जायेगा.

नतीजन मौसम शुष्क और गर्म पछूआ हवा चलने लगेगी. जिसे लोग लू भी कहते हैं. फिलहाल मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना है. अप्रैल से लू भी चलने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है.

आज इन जिलों में होगी बारिश
आज यानी 27 मार्च को किशनगंज और अररिया में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, इस महीने के आखिरी दिन 30 और 31 मार्च के बीच सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार 26 मार्च को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई.

तापमान का क्या हाल
26 मार्च यानी होली के दिन राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.7°C बक्सर में दर्ज हुआ. सबसे कम न्यूनतम तापमान 17°C किशनगंज में और सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26°C गोपालगंज में रिकॉर्ड किया गया. आज की बात करें तो आसमान बिल्कुल साफ है. नतीजन चुभने वाली धूप मिल रही है. मौसम में गर्माहट है. आज बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 18°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

x