Alto से डबल माइलेज देती है ये SUV, किफायत देख CNG कार वाले भी पीट रहे छाती



grand vitara Alto से डबल माइलेज देती है ये SUV, किफायत देख CNG कार वाले भी पीट रहे छाती

Most Affordable Mileage SUV : क्या आपने कभी सुना है कि कोई एसयूवी ऑल्टो या किसी बाइक से भी ज्यादा का माइलेज दे. चौंकिए मत… ये सच है. ऑटोमोबाइल मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटीशन के चलते अब कंपनियां ऐसी गाड़ियां बना रही हैं जो बेहतरीन माइलेज के साथ परफॉर्मेंस में भी कम न हों. बाजार में ऐसी एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं जो बेहतरीन माइलेज दे रही हैं. लेकिन अब एक एसी एसयूवी भी मौजूद है जिसके बराबर माइलेज देना ऑल्टो के बस की बात भी नहीं है.

मारुति ऑल्टो पेट्रोल में करीब 15-17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इतना ही नहीं इसकी सवारी करना बुलेट के टॉप मॉडल की सवारी करने से सस्ता है. दुनिया की फेमस दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 650 का माइलेज 25 किमी प्रति लीटर है, जबकि इस एसयूवी का माइलेज 28 किमी/लीटर है. यह कारनामा किया है देश की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी ने. आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि बीते साल सितंबर में लॉन्च हुई इस SUV को खरीदने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के विभिन्न मॉडल के लिए वेटिंग टाइम चार से 16 सप्ताह है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की. यह एक ऐसी कंपनी है जो भारतीय ग्राहकों की जरूरत को सबसे बारीक तरीके से समझती है. इसने एक खास तकनीक से लैस 1500सीसी पेट्रोल इंजन के साथ यह SUV उतारी है, जो पेट्रोल में 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस SUV नाम है गैंड विटारा (Grand Vitara). लुक, इंटेरियर, एक्सटेरियर और सेफ्टी… हर मानक पर इस SUV ने भारतीय कार बाजार के समीकरण को बदल दिया है. इस SUV की औसत मासिक बिक्री 8,444 यूनिट्स है. मई में इसकी 8,877 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस कार के विभिन्न मॉडल के लिए 4 से 16 सप्ताह की वेटिंग चल रही है. इस SUV के लिए ग्राहकों के बीच मांग का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग से पहले केवल 30 दिन में इसकी 33 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी थी.

खास तकनीक
वैसे तो मारुति सुजुकी की गाड़ियां किफायती माइलेज को लेकर जानी जाती हैं. लेकिन, इस एसयूवी में कंपनी ने खास हैब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया है. यानी आप इस गाड़ी को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड में चला सकते हैं. यह एसयूवी दो इंजन सेटिंग में उपलब्ध है. पहला 1500 सीसी-4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ माइलड हैब्रिड तकनीक और दूसरा 1500 सीसी-3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हैब्रिड तकनीक. इस गाड़ी में नॉर्मल 12 बोल्ट की बैटरी से इतर लीथियम ऑयन बैटरी लगाई है, जो इसे हैब्रिड कार बनाती है. पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल लीथियम आयन बैटरी के लिए इस गाड़ी में भी इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. यह मोटर कार को स्टार्ट करने, स्थिर मोड में इंजन को चालू रखने और स्लो मोशन में गाड़ी बढ़ाने जैसे कई रूप में सपोर्ट करती है. इन कामों में पेट्रोल इंजन रेस्ट मोड में रखता है. इस तरह पेट्रोल की बचत होती है. SUV में लगी लीथियम ऑयन बैटरी जब कार पेट्रोल मोड में चलती है तब खुद से चार्ज हो जाती है. इस तरह इसे चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक पावर की जरूरत नहीं पड़ती.

सेफ्टी, लुक और फीचर्स
सेफ्टी, लुक और फीचर्स के मामले में यह एक बेहतरीन कार है. इसमें सभी पैसेंजर्स के लिए एयर बैग्स और अन्य लेटैस्ट फीचर्स हैं. लुक की तो बात नहीं करनी. इस मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है. जहां तक कीमत की बात है तो इसके शुरुआती मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 10.70 रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की कीमत 19.90 लाख रुपये तक जाती है.

इन गाड़ियों से है कंप्टीशन
मारुति सुजुकी गैंड विटारा की प्रतियोगी गाड़ियों की बात करें तो इसमें सबसे प्रमुख है हुंडई की क्रेटा. इसके साथ किया सेल्टॉस, तैगुन, कुशक, एस्टर, किक्स जैसी गाड़ियां हैं. इन सभी की साइज और व्हीलवेस करीब-करीब सेम है. इन सभी में 17 इंच का व्हील है. इन सभी की लंबाई 4300 एमएम और चौड़ाई 1750 से 1800एमएम की बीच है. हाइट की बात करें तो इन सभी की 1650एमएम की बीच है.

Tags: Maruti Suzuki



Source link

x