Always Keep These Things Private In Your Life You May Get Into Trouble – दोस्त से भी नहीं शेयर करनी चाहिए ये राज की बातें, वरना मुश्किल में पड़ जाएंगे आप
Maintain Privacy In Your Life: अक्सर आपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि अपनी हर बात सबको नहीं बतानी चाहिए. यानी जरूरी नहीं है कि आपकी लाइफ (Life) में जो कुछ हो रहा है, उसकी जानकारी उन लोगों को भी हो, जो आपके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) के दौर पर लोग अपनी हर एक्टिविटी पोस्ट करते हैं और पूरी दुनिया को पता चल जाता है कि वो कहां हैं, क्या कर रहे हैं और उनकी लाइफ में क्या चल रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. (Important Lesson)
Table of Contents
इतने महंगे नींबू लिए और निकला नहीं एक चम्मच भी रस, तो अब इस ट्रिक से खरीद पाएंगे रसदार लेमन
यह भी पढ़ें
खुद के राज
अगर आपके कुछ राज हैं और उनके बारे में सिर्फ आपको पता है तो जरूरी नहीं है कि बाकी लोगों को भी उन्हें बताया जाए. आप अगर सभी को अपने राज बताएंगे तो हो सकता है कि आगे चलकर वो इसका फायदा उठाएं और आपको नुकसान पहुंचे. जरूरी हो तो आप अपने बेहद करीबी इंसान को राज बता सकते हैं.
रिलेशनशिप
अक्सर लोग कहते हैं कि रिलेशनशिप को हमेशा प्राइवेट रखना चाहिए. ये बात बिल्कुल सही है, क्योंकि आपको तब तक इसे पब्लिक नहीं करना चाहिए, जब तक आप दोनों बिल्कुल श्योर नहीं हो जाएं. यानी आपका रिश्ता पक्का हो जाए तो आप इसके बारे में लोगों को बता सकते हैं.
परिवार की बातें
अब कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने परिवार में हो रहे कलेश के बारे में दुनियाभर में गाना गाते हैं. ये लोग दूसरों से राय लेकर अपने परिवार के फैसले लेते हैं, ऐसे में उनका परिवार टूट सकता है. क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर बार बाहर वाले आपको सही सलाह दें. इसीलिए परिवार की बातें खुद तक ही सीमित रखें.
सुबह उठते ही बासी मुंह से पीते हैं पानी तो यह जान लें ऐसा करना सही है या गलत
आपकी कमाई
अगर आप लाखों रुपये कमा रहे हैं तो इसके बारे में सबको बताने की जरूरत नहीं है. दूसरों को ये पता नहीं चलने दें कि आप कितना कमा रहे हैं. ये कई बार आपके लिए ही नुकसानदायक हो सकता है.
दूसरों की बातें
अक्सर लोग दूसरों के राज और उनकी बातें बाकी लोगों से शेयर कर देते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि सामने वाले ने आपको इसलिए वो बातें बताई हैं, क्योंकि आप उसके लिए बेहद खास थे. ऐसे में आप उसका भरोसा तोड़ते हैं.