Amavasya List 2024: All Amavasya Date This Year, Is Saal Kab Kab Hai Amavasya – Amavasya List 2024: इस साल कब-कब पड़ रही है अमावस्या, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट
Puja Tips: मान्यतानुसार पूजाघर में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीज़ें, नाराज हो जाते हैं देवी-देवता
Table of Contents
वर्ष 2024 में हर माह में अमावस्या की तिथि | List Of All Amavasya In 2024
जनवरी
11 जनवरी को पौष अमावस्या है. अमावस्या तिथि 10 जनवरी को रात 8 बजकर 10 मिनट से 11 जनवरी को 5 बजकर 26 मिनट तक रहेगी.
फरवरी
9 फरवरी को माघ अमावस्या है. अमावस्या तिथि 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट से 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट तक रहेगी.
मार्च
10 मार्च को फाल्गुन अमावस्या है. अमावस्या तिथि की शुरूआत 9 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट से होकर 10 मार्च को 2 बजकर 29 मिनट तक रहेगी.
अप्रैल
8 अप्रैल को चैत्र अमावस्या है. अमावस्या तिथि 8 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा.
मई
8 मई को वैशाख अमावस्या मनाई जाएगी. इस अमावस्या की तिथि 7 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 8 मई को सुबह 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगी.
जून
6 जून को ज्येष्ठ अमावस्या पड़ रही है. तिथि 5 जून को रात 7 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 6 जून को 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगी.
जुलाई
5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या है. अमावस्या की तिथि 5 जुलाई को 4 बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 6 जुलाई को सुबह 26 मिनट तक रहेगी.
अगस्त
4 अगस्त को श्रावण अमावस्या पड़ रही है. अमावस्या तिथि 3 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 4 अगस्त को शाम 4 बजकर 42 मिनट तक रहेगी.
सितंबर
2 सितंबर को भाद्रपद अमावस्या पड़ रही है. इस अमावस्या की तिथि 2 सितंबर को सुबह 5 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 3 सितंबर को सुबह 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
अक्टूबर
2 अक्टूबर को अश्विन अमावस्या है. अमावस्या तिथि 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट से शुरू होकर 3 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.
नवंबर
1 नवंबर को कार्तिक अमावस्या है. अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी.
दिसंबर
30 दिसंबर को पौष अमावस्या है. अमावस्या तिथि 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 56 मिनट तक समाप्त होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)