Amazfit BIP 5 Unity Review: प्रीमियम डिजाइन, ढेरों फीचर्स.. साथ में Alexa का भी सपोर्ट, जानें कैसी है ये स्मार्टवॉच


इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बाद कंपनी ने Amazfit BIP 5 Unity स्मार्टवॉच को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टवॉच पिछली स्मार्टवॉच की तुलना में कई अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आती है. हम इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. यहां पर आपको Amazfit BIP 5 Unity का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले

Amazfit BIP 5 Unity में 1.91-इंच की TFT टच स्क्रीन LCD पैनल के साथ दी गई है. इसका रेज्योलूशन 320x380p का है और पिक्सल डेंसिटी 260ppiकी है. कंपनी ने इसमें 2.5D टेम्पर्ड ग्लास दिया है.
WhatsApp Image 2024 05 20 at 11.19.34 AM 2024 05 fb9a1c9395299d7873834c3d37c6bf9e rotated Amazfit BIP 5 Unity Review: प्रीमियम डिजाइन, ढेरों फीचर्स.. साथ में Alexa का भी सपोर्ट, जानें कैसी है ये स्मार्टवॉच

डिस्प्ले अच्छी है. आप ब्राइट सनलाइट में भी इसको आसानी से देख सकते हैं. इसको लेकर अच्छी बात है कि इसमें फिंगरप्रिंट्स के निशान नहीं पड़ते हैं. इसके लिए कंपनी ने एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग का इस्तेमाल भी किया है.

स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी प्रीमियम है. इसमें आपको स्क्वायर डिस्प्ले देखने को मिलता है. कंपनी ने इसमें स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है. इसके राइट साइड में बैक और होम के लिए एक बटन दिया गया है. लोगों के ध्यान को यह स्मार्टवॉच जरूर खींच लेती है.

पहनने में स्मार्टवॉच काफी हल्की है. कम वजन होने की वजह आप इसको बिना किसी परेशानी के पूरे दिन पहनकर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jio का शानदार प्लान, एक बार रिचार्ज करने पर पूरे साल फ्री मिलेगा प्राइम वीडियो, 730GB डेटा, कॉलिंग भी मुफ्त

कनेक्टिविटी और कॉलिंग

इस स्मार्टवॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. ब्लूटूथ की मदद से आप स्मार्टवॉच से ही सीधे कॉल भी कर सकते हैं. बाकी स्मार्टवॉच की तुलना में हमें आवाज की क्वालिटी और माइक की क्वालिटी बेहतर लगी. लेकिन, कई बार आवाज सामने वाले को ब्रेक हो कर सुनाई देती है.

कस्टमाइजेशन के लिए ढेरों ऑप्शन्स, फीचर्स भी भर-भर कर

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में कस्टमाइजेशन के लिए कई ऑप्शन्स दिए हैं. आप आसानी से वॉच फेस को कस्टमाइज कर सकते हैं. आप स्मार्टवॉच की डिस्प्ले पर अपनी फोटो भी सेट कर सकते हैं. इसमें आपको बिल्ट-इन Alexa का भी फीचर मिल जाता है.
Amazfit 2024 05 b288a548ec95983c5a89f4fa640ae46c Amazfit BIP 5 Unity Review: प्रीमियम डिजाइन, ढेरों फीचर्स.. साथ में Alexa का भी सपोर्ट, जानें कैसी है ये स्मार्टवॉच

इसके लिए अलावा आपको कई ऐप्स और गेम्स भी देखने को मिलते हैं. फिटनेस के लिए दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. बाकी फीचर्स कॉमन है.

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल, खूब सस्ते मिल रहे हैं फ्रिज, धड़ल्ले से होने लगी बिक्री, स्टॉक खत्म होना तय!

बैटरी

इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है. यह आसानी से 4-5 दिन तक साथ निभाती है. इसे फुल चार्ज करने में लगभग 1.5 घंटे का वक्त लगता है.

खरीदनी चाहिए या नहीं?

अगर आप पहले से Amazfit स्मार्टवॉच इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप नई Amazfit स्मार्टवॉच पर अपग्रेड कर सकते हैं. इसकी कीमत भारत में 7000 रुपये रखी गई है. एक्टिव लाइफस्टाइल पसंद करने वाले यूजर्स के लिए यह फंक्शनलिटी और स्टाइल का अच्छा कंबिनेशन है. लेकिन, इस तरह के ही फीचर्स के साथ आने वाली दूसरी स्मार्टवॉच Mi Watch Color या Noise Genius की ओर भी आप देख सकते हैं.

Tags: Smart phones



Source link

x