Ameen Sayani Iconic Radio Presenter Passes Away Ameen Sayani Dies At 91 Ameen Sayani Death
नई दिल्ली:
भारतीय रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन कहे जाने वाले अमीन सयानी (Ameen Sayani) का निधन हो गया है. वह 91 साल के थे. इस बात की जानकारी उनके बेटे राजिल सयानी ने दी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता को एचएन रिलायंस अस्पताल ले जाया गया था,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. अमीन सयानी का निधन बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. अमीन सयानी भारत के पॉपुलर एनाउंसर रहे हैं. उनको लोकप्रियता बिनाका गीतमाला (Binaca Geetmala) से मिली थी. ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आया करता था. उनका बहनो और भाइयो कहने का अंदाज काफी पॉपुलर था. उन्होंने रेडियो पर लगभग 54,000 प्रोग्राम प्रोड्यूस और कम्पेयर किए थे. 19000 स्पॉट/जिंगल में भी उनका आवाज सुनाई दी थी.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
इसे भी पढ़ें: खामोश हो गई ‘बहनो और भाइयो’ कहने वाली वो आवाज, कभी गांधी जी के साथ छापते थे अखबार, मरते दम तक किया रेडियो पर राज
बिनाका गीतमाला के सरताज अमीन सयानी का निधन
अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने निधन की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अमीन सयानी को मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले गए थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. अभी कुछ रिश्तेदारों का मुंबई पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: अमीन सयानी के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, रेडियो के ग्रैंड ओल्ड मैन को यूं दी श्रद्धांजलि
बिनाका गीतमाला से बनाई थी अमीन सयानी ने पहचान
अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी को ऑल इंडिया रेडियो में उनके भाई हामिद सयानी लेकर आए थे. उन्होंने दस साल तक अंग्रेजी कार्यक्रम किए. कहा जाता है कि ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रियता दिलाने में उनका खास योगदान रहा है. यही नहीं, अमीन सयानी भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी फिल्में में भी नजर आ चुके हैं.
बिनाका गीतमाला कब हुआ था शुरू?
बिनाका गीतमाला साल 1952 में शुरू हुआ था. पहले ये प्रोग्राम रेडियो सिलोन पर आता था और उसके बाद ये विविध भारती पर शुरू हुआ. बिनाका गीतमाला का नाम बाद में सिबाका गीतमाला हो गया. ये प्रोग्राम 42 साल तक आया था.