Ameesha Patel Aka Sakina Gave Big Spoiler About Gadar 2 On Instagram Users Says Aise Toh Puri Movie Bata Dogi | Sakina ने Gadar 2 को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, यूजर्स बोले


Ameesha Patel Post: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गदर 2 का नाम सुनते ही फैंस इसका गाने गुनगुनाने लगते हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. जिसके बाद से एक्साइटमेंट बढ़ गई है. टीजर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें तारा सिंह एक कब्र के सामने बैठकर रो रहे होते हैं. टीजर देखने के बाद फैंस को लग रहा था कि फिल्म में सकीना मर जाएंगी. अब इस पर सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसे देखने के बाद हर कोई अमीषा को कह रहा है कि उन्होंने सस्पेंस खत्म कर दिया है.

अमीषा ने सोशल मीडिया पर उस सीन की एक तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने एक स्पाइलर दे दिया है. अमीषा के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वह इस पोस्ट को बड़ा अपडेट मान रहे हैं.

फिल्म को लेकर दिया अपडेट
अमीषा ने सीन की फोटो शेयर करते हुए लिखा-  मेरे सारे प्यारे फैंस.  आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट के बारे में यह सोचकर चिंतित हैं कि यह सकीना है जो मर गई है. तो बता दूं ऐसा नहीं है. ये कौन है मैं नहीं बता सकती हूं लेकिन ये सकीना नहीं है. तो चिंता मत करिए. लव यू ऑल.

फैंस ने किए कमेंट
एक फैन मे पोस्ट पर कमेंट किया- तुम्हारे में दिमाग ही नहीं है ये सस्पेंस के कारण ही मूवी चलती, तुमने पूरा सस्पेंस ही खत्म कर दिया है. ये दिमाग से पैदल है. वहीं दूसरे ने लिखा- अरे सस्पेंस भी इसी पोस्ट से पता चल गया. वहीं एक यूजर ने लिखा- क्या हीरोइन बनेगी तू, रिवील ही करना था.

221b85a638ec1c101ece2cfca6a9ac851688119542843355 original Ameesha Patel Aka Sakina Gave Big Spoiler About Gadar 2 On Instagram Users Says Aise Toh Puri Movie Bata Dogi | Sakina ने Gadar 2 को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, यूजर्स बोले

dfbf40e770c5cf2f4391fbcc7e573b241688119562937355 original Ameesha Patel Aka Sakina Gave Big Spoiler About Gadar 2 On Instagram Users Says Aise Toh Puri Movie Bata Dogi | Sakina ने Gadar 2 को लेकर दिया बड़ा स्पॉइलर, यूजर्स बोले

गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Salman Khan Pic: फैमिली संग सलमान खान ने मनाई ईद, मां पर प्यार लुटाते दिखे भाईजान



Source link

x