Amethi Congress Leader Murder Case Accused Dead Bodies Found Hanging From Tree In Sultanpur Jail ANN
Sultanpur Jail: उत्तर प्रदेश (UP) के अमेठी (Amethi) में 20 दिन पहले हत्या के मामले में जेल भेजे गए दो कैदियों का बुधवार को सुल्तानपुर कारागार में कटहल के पेड़ से लटका शव मिला. एक साथ दो शवों के पेड़ से लटका मिलने से पूरे प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया. एसपी और आईजी जेल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. मृतक दोनों युवक अमेठी के जामो थाना क्षेत्र (Jamo Police Station) के लोरिकपुर चौधरी के पुरवा गांव के रहने वाले थे और गांव के ही अधेड़ की हत्या के मामले में 30 जून को जेल भेजे गए थे.
बीते 27 मई को गांव के रहने वाले कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की मुर्गी फॉर्म पर सोते समय देर रात धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से पुलिस पूरे मामले के खुलासे में जुटी हुई थी, जहां 30 मई को पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दो चचेरे भाइयों करिया उर्फ विजय पासी और मज्जू रैदास को गिरफ्तार किया. हत्यारों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, लाठी और खून से सनी एक टी-शर्ट भी बरामद हुई थी.
30 मई को भेजा गया था दोनों को जेल
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को 30 मई को जेल भेज दिया था. बुधवार दोपहर दोनों चचेरे भाइयों का सुल्तानपुर जिला जेल में कटहल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका शव मिला. एक साथ दो कैदियों के पेड़ से लटका शव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और एसपी सोमेन वर्मा, आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे. जांच के लिए फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया.
पान की दुकान पर हुआ था विवाद
दरअसल जामो थाना क्षेत्र के लोरिकपुर चौधरी के पुरवा गांव के रहने वाले ओम प्रकाश यादव की मामूली विवाद में हत्या हो गई. हत्यारों का मृतक ओम प्रकाश के छोटे भाई जितेंद्र यादव से गांव के ही एक पान की दुकान पर विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए हत्यारे देर रात मुर्गी फॉर्म पहुंचे और जितेंद्र को समझकर अंधेरे में ओम प्रकाश यादव की हत्या कर मौके से फरार हो गए.
‘दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते, हत्या की गई’
वहीं मृतक मज्जू रैदास की मां ने कहा कि बुधवार को पुलिस घर आई और बताया कि दोनों की मौत हो गई है. दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते, उनकी हत्या की गई है. पूरे मामले पर आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि बुधवार दोपहर दो कैदियों के आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी. मौके पर फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की ओर से गहनता से जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- UP News: शाहजहांपुर में तांत्रिक ने दिया समलैंगिक लड़की को लड़का बनाने का झांसा, जंगल में ले जाकर काट दी गर्दन