Amit Shah Inaugurates Election Office In Prime Minister Modis Parliamentary Constituency – अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन



a1atri5g amit shah Amit Shah Inaugurates Election Office In Prime Minister Modis Parliamentary Constituency - अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास का संदेश हर घर तक पहुंचाना है. हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकसित भारत के वादे का भी प्रचार करना है.”

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की विरासत को संवारने के साथ-साथ विश्व स्तरीय विकास भी किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘‘जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा… 2014 से 2024 का ये 10 साल का कालखंड स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि मोदी जी ने इन 10 सालों में कड़े फैसले लेकर देश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है.”

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ और उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम भी किया.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी ने समग्र देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने का काम भी उन्होंने किया है. यहां तक कि गुलामी की निशानियों से भी देश को मुक्त करने का काम किया.”

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 को हटाने का काम किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून लाए और सीएए लागू किया.” उन्होंने कहा कि मोदी ने काशी क्षेत्र में विकास के ढेरों कार्य किए हैं. पहले पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, आज डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल माफिया मुक्त हो गया है.

नरेन्द्र मोदी ने 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट जीती और प्रधानमंत्री बने. उन्होंने 2019 में इस सीट से अपनी जीत दोहराई. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x