Amitabh Bachchan Jalsa room Speaker worth Rs 50 lakh 30 designer pens inside detail


Amitabh Bachchan Jalsa: महानायक अमिताभ बच्चन अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनका बंगला जलसा भी काफी चर्चा में रहता है. अमिताभ बच्चन का जलसा बहुत आलीशान है. हर कोई उस बंगले की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहता है. हाल ही में उनके घर की इंसाइड डिटेल्स सामने आई हैं. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने इसके बारे में बात की है. 

हाल ही में संजय गुप्ता ने वो समय याद किया जब वो अमिताभ बच्चन को कांटे की स्क्रिप्ट नैरेट कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कांटे के लिए अमिताभ उनकी पहली च्वॉइस नहीं थी. वो न्यूकमर और नसीरुद्दीन शाह के साथ वो फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन जब उन्होंने संजय को स्क्रिप्ट सुनाई तो संजय को बहुत पसंद आई और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए कहा. संजय दत्त ने ही अमिताभ बच्चन को रोल के लिए सजेस्ट किया था. 

कैसा है अंदर से जलसा?

संजय ने एक पॉडकास्ट में बताया, ‘संजय दत्त ने अमित जी को कॉल किया और पूछा कि क्या मैं फिल्म नैरेट कर सकता हूं. उन्होंने दो दिन बाद की सुबह 11 बजे की मीटिंग सेट की. मैं बहुत नर्वस था और 10.55 पर पहुंच गया था. वहां दो गार्ड आए और उन्होंने मुझे गाड़ी पार्क करने के लिए. उन्होंने मुझे डायरेक्शन भी दिए. मैं कम्पाउंड पहुंचा और सीढ़ियां चढ़ा. मैंने अमिताभ बच्चन की ब्लैक और व्हाइट पिक्चर्स देखी. जैसी ही आप सेकंड फ्लोर पहुंचते हो तो वो आपको एक अच्छे फर्निश्ड रूम में लेकर गए. वहां मैं एक सोफे पर बैठा और मुझे खाने के लिए पूछा गया.’

आगे उन्होंने कहा, ‘इसके बाद अचानक से पीछे से एक दरवाज खुला और व्हाइट पठानी में एक बड़े फिगर सामने आए और वो मुझे दूसरे कमरे में ले गए. उन्होंने कहा कि वो 5 मिनट में आते हैं. मुझे पता था कि बिग बी को हाई-टेक साउंड सिस्टम, स्पीकर और ग्रामोफोन में दिलचस्पी है. वो अपने घर में 50-60 से ज्यादा का स्पीकर यूज करते हैं. उनकी डेस्क पर एक मग था, उसमें 25-30 डिजाइनर पेन थे. इसके बाद मैंने नेरेशन शुरू की. वो एक स्ट्रेट फेस के साथ बैठे थे. मैं थोड़ा घबरा हुआ था.’

ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan Dance Video: एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती दिखीं सारा अली खान, पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके



Source link

x