AMU शुरु करने जा रहा है नए कोर्सेज, ले लिया एडमिशन तो करियर की हो जाएगी बल्ले बल्ले, यहां जान लीजिए
<p style="text-align: justify;"><strong>AMU News Course:</strong> बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगातार कई कोर्स बंद होने की चर्चा लगातार चल रही थी. लेकिन अब एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नए कोर्स शुरू करने की खबरें सामने आ रही हैं. जिसे लेकर एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की मंशा रखने वाले छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है. इन नए कोर्स में एडमिशन लेकर छात्रों को अलीगढ़ जिले के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी इसका फायदा मिलेगा. उसकी वजह है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जिले से बाहर भी अलग-अलग राज्यों में कई केंद्र स्थापित हैं. इसको लेकर बताया जाता है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने जो कोर्स शुरु किए हैं उसे लेकर कई सौ छात्र छात्राएं फायदा उठा सकेंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AMU शुरु करने जा रहा 10 नए कोर्स</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों के हित मे एमबीए, एमटेक, मेडिकल और पीजी डिप्लोमा के कुछ कोर्स शुरू करने जा रही है. साथ ही 11वीं प्रवेश परीक्षा के लिए कुछ नए परीक्षा केंद्र का भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐलान किया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने वर्तमान वर्ष 2024-25 से इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस फैकेल्टी, और मैनेजमेंट फैकेल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने का फैसला एडमिशन कमेटी की मीटिंग में लिया है इसके साथ ही कुछ नए कोर्स शुरू करने का भी प्रस्ताव दिए हैं, जिसमें पीजी डिप्लोमा इन हिंदी भी शामिल है. मदरसा बोर्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत यूनिवर्सिटी की सुन्नी थियोलॉजी विभाग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखले दिए जाने पर भी एडमिशन कमेटी ने मोहर लगा दी है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>फीस को लेकर क्या बोला यूनिवर्सिटी प्रशासन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट कंट्रोलर फैसल फरीद ने बताया कि एएमयू की 66वीं एडमिशन कमेटी की मीटिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, सोशल साइंस फैकेल्टी समेत दूसरी फैकल्टी में कुछ नए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को पास किया गया है, एडमिशन कमेटी की मीटिंग में नए कोर्स शुरू किए जाने के फैसले के बाद अब यह एकेडमिक काउंसिल में 8 फरवरी को रखे जाएंगे. इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन साल 2024-25 से कोर्स में कुल कितनी सीटें होंगी इसकी फीस क्या होगी और और इसकी प्रक्रिया वगैरह का ऐलान करेगा. जिसमें फिलहाल जो कोर्स शुरू होने जा रहे हैं उनको लेकर जानकारी देते हुए अस्सिटेंट कंट्रोलर ने जानकारी दी है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इन नए कोर्स में मांगे गए आवेदन</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">1. M.tech वायरलेस नेटवर्क.<br />2. M.tech सिविल सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर.<br />3. M.tech आर्किटेक्चर कंस्ट्रक्शन एंड मैनेजमेंट.<br />4. मेडिकल गायनेकोलॉजी में पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्सेज (पीडीसीसी)<br />5. बैचलर इन इंजीनियरिंग ट्रॉमा केयर<br />6. डिप्लोमा इन इस्लामिक स्टडीज<br />7. पीजी डिप्लोमा इन हिंदी<br />8. MBA बिजनेस एनालिटिक<br />9. MBA डाटा साइंस एंड बिजनेस एनालिटिक<br />10. MBA इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर डेवलपमेंट. इसके अलावा 11वीं और डिप्लोमा के दो नए केंद्र भी यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कहां होंगे परीक्षा केंद्र</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">फैसल फरीद ने बताया कि इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने छात्रों को प्रवेश परीक्षा में आसानी के लिए 11वीं और डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए दो नए केंद्र बनाए हैं. पहले केरल के मल्लपुरम और दूसरा वेस्ट बंगाल में मुर्शिदाबाद में. इन दोनों ही एएमयू के केंद्र पर 11वीं और डिप्लोमा के प्रवेश परीक्षा के केंद्र होंगे. इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन amucontrollerexams.com पर जाकर करना है. बिना लेट फीस के आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. जबकि लेट फीस जमा करके आवेदन 7 फरवरी 2025 तक है. एप्लीकेशन में करेक्शन की विंडो 8 फरवरी को खुलेगी और 11 फरवरी 2025 तक बंद हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/economic-survey-report-says-dropout-rate-decreasing-in-70-percent-government-schools-in-the-country-2874758">स्कूलों में घटा ड्रॉपआउट रेट, सरकारी स्कूलों पर बढ़ रहा भरोसा; आर्थिक सर्वेक्षण में चौंकाने वाले दावे</a></strong></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कब आयोजित होंगी परीक्षाएं</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाएं अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाएंगी. B.Tech/B.A rch परीक्षा 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी, B.A कोर्स की परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी, BSc और B.Com कोर्स के लिए एग्जाम 14 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा. पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों/बीआरटीटी में बीएससी/डिप्लोमा 16 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/education/mahakumbh-how-is-the-order-of-akhara-parishad-officials-decided-in-kumbh-2874892">महाकुंभ में मौजूद अखाड़े में कौन-कौन से होते हैं पदाधिकारी, कैसे तय होता है इनका क्रम?</a></strong></p>
Source link