Anand Mahindra Shared A Charpai Vehicle Video Desi Indian Jugaad Khatiya Gadi Can Be A Lifesaver In Remote Areas


देसी जुगाड़ से बनी चारपाई गाड़ी को लेकर पेट्रोल भरवाने पहुंच गया शख्स, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया 'खटिया गाड़ी' का वीडियो

शख्स ने चारपाई से बना दी गाड़ी, लोग बोले- ये तकनीक देश से बाहर नहीं जानी चाहिए

दिग्गज अरबपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह आये दिन अपने मोटिवेशनल और मजेदार पोस्ट के जरिये सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके द्वारा किए गए ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं. आनंद महिंद्रा आये दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जिसे वायरल होने में जरा सा भी समय नहीं लगता है. एक बार फिर हाल में किया गया उनका एक पोस्ट तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता नजर रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पडड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मजेदार वीडियो को 10 जून को शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से एक ऐसा वाहन बनाकर तैयार कर दिखाया है, जो की चारपाई से बना है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर मंजरी दास नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था, जिसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा. मैंने इसे RT नहीं किया, क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शरारत जुगाड़ की तरह लग रहा था और अधिकांश नियमों का उल्लंघन भी करता था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने उस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था, जिसका आपने उल्लेख किया है. हां, कौन जानता है, यह दूरदराज के इलाकों में असाधारण स्थितियों में एक लाइफसेवर (संजीवनी की तरह) बन सकता है.’

वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पंप पर चारपाई से बने वाहन को चलाते नजर आ रहा है, जिसे देसी जुगाड़ लगाकर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है. इस खटिया वाहन को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कमाल का जुगाड़.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक हो सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है.’

ये भी देखें- ‘गदर’ की स्क्रीनिंग में सनी देओल अपने बेटे राजवीर देओल के साथ पहुंचे





Source link

x