Ananya Panday Birthday Special Dream Girl 2 Actress Career Films Family Lifestyle Love Life Unknown Facts

[ad_1]

Ananya Panday Unknown Facts: एक जमाने में वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ थीं तो ‘पति पत्नी और वो’ की ‘वो’ भी बन चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो का तड़का लगाया तो अब ‘ड्रीम गर्ल’ हर दिल पर अपना राज कायम कर चुकी हैं. यकीनन हम बात कर रहे हैं अनन्या पांडे की, जिन्होंने 30 अक्टूबर 1998 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनन्या की जिंदगी के ऐसे-ऐसे किस्सों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही सुने होंगे. 

नाक काटने में उस्ताद हैं अनन्या

अनन्या पांडे ने एक्टिंग की घुट्टी बचपन से ही चखनी शुरू कर दी थी. दरअसल, उनके पिता चंकी पांडे बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं तो बांग्लादेशी फिल्मों के शाहरुख खान कहलाते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनन्या नाक काटने में उस्ताद हैं. उनका यह किस्सा चंकी पांडे ने खुद बयां किया था. उन्होंने बताया था कि जब अनन्या ने दुनिया में पहला कदम रखा, तब वह जन्म के बाद उसे तुरंत चूमने के लिए गए थे. उस दौरान अनन्या ने चंकी पांडे की नाक पर जोर से काट लिया था. 

नाक छूने में कोई नहीं अनन्या से आगे

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनन्या पांडे में खास टैलेंट है, जो काफी फनी है. अपने इस टैलेंट के बारे में अनन्या ने द कपिल शर्मा शो में बताया था. दरअसल, अनन्या ने शो में बताया था कि वह अपनी जीभ से अपनी नाक को छू सकती हैं. अनन्या के इस खुलासे के बाद शो में मौजूद हर शख्स के चेहरे पर हंसी नजर आने लगी थी. 

ऐसा रहा अनन्या पांडे का करियर

अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. इसके बाद वह पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां, लाइगर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ड्रीम गर्ल 2 में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं. अनन्या जल्द ही खो गए हम कहां, कंट्रोल और शंकरा आदि फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

पति Shahid Kapoor के साथ ब्रंच डेट पर पहुंचीं Mira Rajput, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक सेल्फी

[ad_2]

Source link

x