andes plane crash 1972 passengers eat other passengers dead bodies to survive know the horrific story


Andes Plane Crash 1972: कई बार कुछ प्लेन कुछ रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं. जैसे बरमूडा ट्रायंगल से गुजरने वाले कुछ प्लेन गायब हुए. जिनका फिर किसी को पता नहीं चल सका. तो कई तकनीकी खामी के कारण या फिर मौसम में खराबी के चलते कई बार प्लेन क्रैश हो जाते हैं. इनमें कई बार बड़े पैसेंजर प्लेन होते हैं. तो कई बार कुछ खास विमान होते हैं.

साल 1972 में उरुग्वे एयरफोर्स फ्लाइट 571 प्लेन क्रैश हुआ था. यह हादसा ऐसी जगह हुआ था जहां पर बचाव करना भी काफी मुश्किल था. प्लेन क्रैश में जो सरवाइवर बचे थे. 72 दिनों तक उनके पास कोई मदद नहीं पहुंच पाई थी. इसके बाद जिंदा रहने के लिए प्लेन हादसे के सरवाइवर्स ने एक दूसरे को ही खाना शुरू कर दिया था. चलिए आपको बताते हैं इसको अपना कहानी के बारे में. 

प्लेन क्रैश के बाद एक दूसरे को खाने लगे लोग 

13 अक्टूबर 1972 को उरुग्वे एयरफोर्स फ्लाइट 571 प्लेन दक्षिण अमेरिका की एंडीज पर्वतमाला पर क्रैश हुआ था.  इस प्लेन में कुल 45 यात्री थे और चालक दल था. जिनमें ओल्ड क्रिश्चियन क्लब रग्बी यूनियन टीम के 19 लोग, उनके परिवार जन और कुछ दोस्त शामिल थे. इस प्लेन क्रैश में चालक दल के तीन लोग और नौ अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी. तो वहीं कई लोग ठंड के चलते और गंभीर चोटों के चलते अपनी जान गंवा बैठे थे. 

यह भी पढे़ं: इतने वोल्टेज के होते हैं ट्रेन के ऊपर लगे तार, जानिए इससे इंजन को कैसे मिलती है बिजली

बाकी के जो लोग बचे थे उनका जिंदा रहना काफी मुश्किल था. खुद की जान बचाने के लिए प्लेन के सरवाइवर्स ने बाकी यात्रियों की डेड बॉडी खाना शुरू कर दिया. तब जाकर 72 दिन बाद इस प्लेन क्रैश में से 16 लोग जिंदा बच पाए थे.

यह भी पढे़ं: इंसानों की जान लेने वाली बीमारियों का जानवरों पर क्यों नहीं पड़ता है असर? जान लीजिए जवाब

इस तरह खाते थे डेड बॉडी

इस प्लेन पर एक मेडिकल स्टूडेंट भी था. जिसने बाकी लोगों को डेड बॉडी खाने का सुझाव दिया था. उसने सभी लोगों को कांच के टुकड़े से डेड बॉडी से मांस निकाल कर खाना खाने को कहा था. प्लेन सर्वाइवर में से एक सर्वाइवर ने बाद में एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्हें डेड बॉडी से इस तरह मांस निकाल कर खाना काफी घिनौना लग रहा था. लेकिन बाद में उन्हें आदत पड़ गई थी. इतना ही नहीं जिंदा बचे सरवाइवर्स ने एक दूसरे को यह इजाजत भी दे दी थी कि अगर उनमें से कोई मर गया तो दूसरा उनकी लाश को खा सकता है. 

यह भी पढे़ं: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में जिंदा बचे दो लोग कहां बैठे थे, प्लेन और ट्रेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी?

 

 

 



Source link

x