Andhra Pradesh: Newborn Girl Found In The Drain, Local People Saved Her Life In This Way – आंध्र प्रदेश : नाले में मिली नवजात बच्ची, स्थानीय लोगों ने कुछ यूं बचाई जान
[ad_1]

आंध्र प्रदेश में नाले में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराई गई भर्ती (प्रतीकात्म चित्र)
नई दिल्ली:
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार सुबह एक अस्पताल के पास नाले में एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे नाले से निकाला और बाद में उस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने नाले में नवजात के पड़े होने की सूचना पुलिस को भी दी. पुलिस फिलहाल इस बच्ची के अभिभावकों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जिस समय उन्होंने बच्ची के रोने की आवाज सुनी और फिर जब उन्होंने बच्ची को देखा तो उस समय तक वह किचड़ में सनी हुई थी.
नवजात बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, जिसे पालमनेर क्षेत्र के अस्पताल की नवजात स्थिरीकरण इकाई में रखा गया है. बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे एक महिला खून से लथपथ अस्पताल आई थी और उसने कहा था कि उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई है. हालांकि, दो घंटे बाद उसी बच्चे को अस्पताल लाया गया.
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और बच्चे को छोड़ने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
[ad_2]
Source link