Andhra Pradesh Train Accident Live Updates Vijaynagar Train Accident 9 Dead Several Injured After Two Passenger Trains Collide  – Andhra Train Accident Live Updates: 2 पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान


Andhra Train Accident Live Updates: 2 पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 9 लोगों की मौत, कई घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Andhra Train Accident:

Andhra Train Accident Live Updates: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर हो गई. इस ट्रेन हादसे में  नौ लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह घटना ओडिशा में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर में 280 से अधिक लोगों की मौत के महीनों बाद हुई है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने सबसे पहले ANI को बताया था कि आंकड़ों के अनुसार, 9 लोग हताहत हुए हैं और 29 लोग घायल हुए हैं. जबकि जिला प्रशासन ने घायलों का आंकड़ा 40 बताया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में ट्रांसफर किया जा रहा है.


Andhra Train Accident Live Updates:

Visakhapatnam-Rayagada Passenger Train Accident : ईस्ट कोस्ट रेलवे ने दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी की

रेलवे सूत्र ने बताया कि दिल्ली रेल मंत्रालय स्थिति पर नजर रख रहा है. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रेल दुर्घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

Andhra train accident Live News: पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. ”

Andhra Pradesh trains collision LIVE Updates: सरकार दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को देगी 10 लाख रुपये का मुआवजा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.अश्विनी वैष्णव ने कहा, ” दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की गयी है.”





Source link

x