anees bazmee reacts on singham again and bhul bhulaiya box office clash i am not happy | ‘सिंहम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के क्लैश से नाखुश हैं अनीस बज्मी, बोले
Anees Bazmee On Singham Again And Bhool Bhulaiyaa 3 Clash: सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पहले इस साल 15 अगस्त को रिलीज होनी थी. हालांकि काम पूरा न होने के चलते अब इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. अब अजय की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर धमाका करेगी.
अजय की फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होना तय हो गया है. भूल भुलैया भी इस दिवाली पर ही रिलीज होने वाली है. हालांकि इन फिल्मों के क्लैश से बॉलीवुड डायरेक्टर अनीस बज्मी खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि नुकसान तो होता ही है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का निर्देशन अनीज बज्मी ने ही किया है. लेकिन सिंघम अगेन की नई रिलीज डेट के ऐलान के बाद से अनीस खुश नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और अजय देवगन की फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बात की है.
मुझे नहीं पता क्या करें अभी
हाल ही में अनीस बज्मी ने ‘एचटी सिटी’ को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ”अभी आपसे खबर मिली है. क्लैश कभी भी अच्छा विचार नहीं है. हमने बीबी3 के लिए अपनी रिलीज डेट का ऐलान एक साल पहले ही कर दिया था. मुझे नहीं पता कि क्या करें अभी.”
नुकसान तो होता ही है
भूल भुलैया 3 के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने आगे सिंघम अगेन और अपनी फिल्म बीबी3 के क्लैश पर कहा कि, ”जब टकराव होता है तो सभी फिल्में प्रभावित होती हैं, नुक्सान तो होता है और बात प्रोडक्ट में कॉन्फिडेंट की नहीं है. दुनिया का हर निर्देशक, अभिनेता, लेखक हमेशा अपनी फिल्म के बारे में कॉन्फिडेंटली बात करता है.”
क्या भूल भुलैया की रिलीज डेट बदलेंगे अनीस ?
इंटरव्यू में अनीस से यह सवाल भी किया गया कि क्या वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट में कोई बदलाव करेंगे. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि, ”ऐसा अभी नहीं सोचा है क्योंकि हमने रिलीज पहले ही डिसाइड कर ली थी. अजय एक अच्छे दोस्त हैं और इस तरह की डेट क्लैश जरूरी भी है. यह हमारे हाथ मैं नहीं होता.”
अच्छी फिल्म को त्यौहार की जरूरत नहीं
दूसरी ओर अनीस बज्मी ने यह भी कहा कि फिल्म अच्छी हो तो उसे त्यौहार की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने बताया कि, ”अगर फिल्म अच्छी नहीं है तो आप उसे किसी भी त्योहार पर रिलीज कर सकते हैं, वह नहीं चलेगी. अच्छी फिल्म को परफॉर्म करने के लिए डेट की जरूरत नहीं होती. एनिमल भी किसी त्योहार पर नहीं आई, यही मैंने देखा है.”
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की कास्ट
सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम रोल में हैं. तो वहीं अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 में अहम रोल में कार्तिक के अलावा माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी देखने को मिलेंगी.