Anil Ambani Questioned In Alleged Foreign Case Ed Exchange Violation Case Reliance – अनिल अंबानी से FEMA के एक मामले में ED ने की पूछताछ : सूत्र
नई दिल्ली:
फ़ेमा के एक केस में ED ने आज देश के बड़े कारोबारियों में से एक अनिल अंबानी (Anil Ambani) का बयान दर्ज किया है. अनिल अंबानी सुबह दस बजे ED कार्यालय पहुंचें थे और अपना बयान दर्ज करवाया. ED ने फ़ेमा के तहत एक केस दर्ज किया है जिस मामले में अनिल अंबानी से पूछताछ की गई है. सूत्रों ने बताया कि यह उनकी कंपनियों में निवेश से जुड़ा ताजा मामला है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने 420 करोड़ रुपये की कथित कर चोरी के मामले में अंबानी को राहत देते हुए आयकर विभाग से उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने को कहा था.
न्यायमूर्ति गौतम पटेल और न्यायमूर्ति एस जी डिगे की खंडपीठ ने अंबानी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि कोई व्यक्ति यह किस तरह जान सकता है कि सरकार भविष्य में क्या करने वाली है. अंबानी ने इस याचिका में आयकर विभाग से भेजे गए कारण-बताओ नोटिस को चुनौती दी थी.
ये भी पढ़ें-