Animal Ka Worldwide Box Office Collection Day 2 Ranbir Kapoor Film Animal Mints 230 Crore In Two Days Worldwide


एनिमल ने कर ली दो दिनों बजट की दोगनी कमाई, दुनियाभर में हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

Animal Ka Box Office Collection Day 2: एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2

नई दिल्ली:

Animal Worldwide Box Office Collection Day 2: संदीप रेड्डी वांगा एनिमल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जिसमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल का अलग अंदाज फैंस की बेकरारी को और भी बढ़ा रहा था. इसी बीच फिल्म ने पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के साथ सैम बहादुर को जहां काफी पीछे छोड़ दिया है तो वहीं सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 की रफ्तार को एकदम धीमा कर दिया है. वहीं दो दिनों में 200 करोड़ पार का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर बजट की कमाई का दोगुना कलेक्शन हासिल कर लिया है. 

यह भी पढ़ें

टीसीरीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एनिमल का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि केवल दो दिनों में ही रणबीर कपूर की फिल्म ने 236 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. वहीं इसके साथ लिखा गया है, सक्सेस की स्क्रिप्ट को दोबारा लिख रहे हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि फिल्म 1000 करोड़ की कमाई करेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में कमाई की बात करें तो पहले दिन एनिमल ने 63 करोड़ की कमाई भारत में और 116 करोड़ की कमाई दुनियाभर में की थी, जिसके बाद भारत में दूसरे दिन यह कलेक्शन 66 करोड़ पार पहुंचा था, जो कि जवान से ज्यादा था. वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 236 करोड़ पार हो गया है, जो ब्लॉकबस्टर कमाई की ओर इशारा करती है. गौरतलब है कि एनिमल का बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है. 



Source link

x