Animal Opening Will Defeated Gadar 2 Tiger 3 And Hrithik Roshan War On Frist Day Said KRK
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. एनिमल की एडवांस बुकिंग को देखे तो रणबीर कपूर की इस फिल्म को सनी देओल की गदर 2 और सलमान खान की टाइगर 3 से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इतना ही नहीं अब एनिमल से रणबीर कपूर ने ऋतिक रोशन को भी पीछे छोड़ दिया है. उनकी इस फिल्म ने ऋतिक की वॉर से भी ज्यादा एडवांस बुकिंग की है.
यह भी पढ़ें
इस बात का दावा खुद को ट्रेड एनालिस्ट मानने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके ने किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए बताया है कि एनिमल ने एडवांस बुकिंग में वॉर से ज्यादा कमाई कर ली है, जिसने 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. साथ ही केआरके ने एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर की एडवांस बुकिंग के बारे में भी बताया है. लेकिन बात करें एनिमल की एडवांस बुकिंग की तो अगर यह फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करती है तो रणबीर कपूर सलमान खान और सनी देओल दोनों को पीछे छोड़ देंगे.
Final advance booking report for Day1.#Animal
Pvr + Inox -360000
Cinepolis -96000
Total -4.56 lakh tickets.
It’s more than #War which did ₹50Cr+ business on day1! #SamBahadur!
Pvr+ Inox-40500
Cinepolis-10500
Total -51000 Tickets!
It’s more than #Shamshera!
Means day1…
— KRK (@kamaalrkhan) December 1, 2023
सनी देओल की गदर 2 इस साल ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. लेकिन इस फिल्म ने 41 करोड़ से आसपास ओपनिंग की थी. वहीं सलमान खान की टाइगर 3 ने 44 करोड़ के आसपास ओपनिंग की. ऐसे में एनिमल की एडवांस बुकिंग को देखे तो इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर बॉलीवुड के दो नहीं बल्कि तीन सलमान खान, सनी देओल और ऋतिक रोशन को ओपनिंग के मामले में पीछे छोड़ देंगे. हालांकि एनिमल की पहले दिन की कमाई के सटीक आंकड़े आने बाकी हैं.