Animal Powerful Scene Video Viral As Ranbir Kapoor Long Hair And Gun In Collage Animal Scenes – कॉलेज में बंदूक तो लंबे बाल वाले रणबीर के सामने आए सीन, एनिमल के रिलीज होते ही फैंस ने दिखाई दमदार सीन की झलक, लोग बोले


कॉलेज में बंदूक तो लंबे बाल वाले रणबीर के सामने आए सीन, एनिमल के रिलीज होते ही फैंस ने दिखाई दमदार सीन की झलक, लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

Animal Scene एनिमल मूवी के सीन हुए वायरल

नई दिल्ली:

Animal Unseen Scene Viral On Social Media: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर एनिमल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए फैंस ने एक्साइटमेंट शेयर किया है. वहीं लोगों ने कुछ दमदार सीन्स की भी झलक दिखा दी है, जिसे देखकर लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों से हो रही है, जिसके चलते #AnimalMovie ट्रैंड कर रहा है. वहीं फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें

फैन पेज थिंक मोर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रणबीर कपूर को लंबे बालों में बाइक से उतरते हुए देखा जा सकता है. इस एंट्री को देख यूजर ने लिखा, शो टाइम. संदीप रेड्डी वांगा आप अमेजिंग हैं. 

दूसरे यूजर सुनील चिट्टी बाबू के एक्स पोस्ट में एक सीन दिखाया गया है, जो एक कॉलेज का है. वहीं इसमें रणबीर कपूर स्कूल यूनिफॉर्म में गन लेकर कॉलेज में एंट्री करते हैं. इस वीडियो को देख फैंस भी फायर और हार्ट इमोजी शेयर किए बिना नहीं रह पाए हैं. 

बता दें, एनिमल फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है. जबकि इसका टाइम 3 घंटे 21 मिनट रखा गया है. वहीं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी टाइगर 3 के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात कही गई है. 





Source link

x