Animal Review Bobby Deol Is Outstanding Gives A Memorable Performance But Has A Short Screen Space
Amimal Movie Review: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ आज 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का दमदार ट्रेलर देखने के बाद रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल के किरदार को लेकर भी खूब बज बना हुआ था. उनके किरदार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. किसी ने कहा कि वह फिल्म में एक ‘गूंगे’ का किरदार निभा रहे हैं तो किसी ने उन्हें ‘नरभक्षी’ भी कहा. वहीं अब बॉबी देओल के किरदार से पर्दा उठ गया है. तो आइए जानते हैं संदीप रेड्डी वांगा की इस वायलेंट फिल्म में बॉबी देओल का काम कैसा रहा…
Animal में दमदार एक्टिंग से छाए बॉबी देओल
बता दें कि फिल्म में बॉबी देओल एक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो रणबीर कपूर के सौतेले भाई होते हैं. फिल्म के सेकेंड हाफ में बॉबी देओल की एंट्री होती है, जहां वह अपनी तीसरी शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना घटती है, जिसके बाद शादी वाले घर में खून खराबा देखने को मिलता है.
फिल्म में बॉबी एक गूंगे इंसान का रोल अदा कर रहे हैं, जिसका नाम अबरार होता है. वहीं क्लाइमेक्स में बॉबी और रणबीर कपूर का एक्शन सीक्वेंस देखने का है. खून से लथपथ दोनों बॉबी और रणबीर जिस तरह से शर्टलेस होकर फिल्म में एक दूसरे के साथ मार धाड़ कर रहे हैं, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है.
फिल्म देखने टाइम कई बार ऐसा लगता है कि फिल्म में बॉबी के किरदार के साथ न्याय नहीं किया गया है. उन्हें कुछ और टाइम तक स्क्रीन पर देखना सही होता. जिस तरह से उनके किरदर को लेकर मेकर्स ने हाइप क्रिएट किया था, उस हिसाब से फिल्म में उनका सीन ना के बराबर है. सरल भाषा में कहा जाए तो 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म में गिन के 10 मिनट बॉबी देओल को मिले हैं.