Animal Villain Bobby Visits Mumbai Theatre To Meet Fans Watch Video Ranbir Kapoor | ‘एनिमल’ के लिए दर्शकों की दीवानगी के कायल हुए बॉबी देओल, थिएटर में फैन्स का क्रेज देखकर बोले


Bobby Deol Visit Theatre: बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का क्रेज इस वक्त दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में एक्टर की खुशी सातवें आसमान पर है. इसी बीच फैंस के प्यार को और ज्यादा करीब से फील करने के लिए बॉबी मुंबई के एक थिएटर में पहुंचे थे. जहां फिल्म का शो चल रहा था. एक्टर ने थिएटर से अपनी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर शेयर की है.

एनिमल का क्रेज देखने थिएटर पहुंचे बॉबी देओल

बॉबी देओल ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें एक्टर थिएटर में खड़े होकर पोज दे रहे हैं. तस्वीर में बॉबी व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस कैरी किए हुए है. साथ ही एक्टर ने अपना लुक स्टाइलिश बनाने के लिए आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बॉबी ने कैप्शन में लिखा, ‘सिनेमा का मैजिक..’

77d767fd3cb1f424e26fd857316109ff1701623485798276 original Animal Villain Bobby Visits Mumbai Theatre To Meet Fans Watch Video Ranbir Kapoor | ‘एनिमल’ के लिए दर्शकों की दीवानगी के कायल हुए बॉबी देओल, थिएटर में फैन्स का क्रेज देखकर बोले

वीडियो में एक्टर ने दिखाई फैंस की झलक

वहीं फोटो के अलावा बॉबी ने एक छोटी सी वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में एक्टर अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म की सक्सेस की खुशी एक्टर के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. वीडियो के कैप्शन में बॉबी ने फैंस के लिए लिखा, ‘सभी को बहुत सारा प्यार…’ वीडियो में एक्टर थोड़े भावुक भी नजर आ रहे हैं.

bae43bd573da7e012248b3cfa33925471701623510586276 original Animal Villain Bobby Visits Mumbai Theatre To Meet Fans Watch Video Ranbir Kapoor | ‘एनिमल’ के लिए दर्शकों की दीवानगी के कायल हुए बॉबी देओल, थिएटर में फैन्स का क्रेज देखकर बोले

बॉक्स ऑफिस पर एनिमलकी ताबड़तोड़ कमाई जारी

बात करें फिल्म की तो संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में ही 201.77 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

‘एनिमल’ के एक डिलीटेड सीन ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जख्मी हालत में फ्लेन उड़ाते दिखे रणबीर कपूर, फैंस ने यूं किया रिएक्ट

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply

 

 



Source link

x