animals sold for lakhs in nagaur’s shri ramdev animal fair – News18 हिंदी
कृष्ण कुमार/ नागौर:- नागौर में लगने वाला श्री बाबा रामदेव पशु मेला, नागौरी नस्ल के बैलों के लिए जाना जाता है. यह मेला विश्व विख्यात है और राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला है. वर्तमान समय में इस मेले की चमक थोड़ी कम हो गई है. परन्तु इस मेले में लाखों रुपये में पशु बिकते हैं. आसान शब्दों मे कहा जाए, तो आम आदमी इतने में एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीद सकता है.
नागौर के पशु मेले मे ज्यादातर चार पशु मेले की रौनक बढ़ाते है, जिसमें नागौरी बैल, अश्व, ऊंट व भैंसा मेले मुख्य रूप से आते हैं. लेकिन इस मेले की शान नागौरी बैल है, जिनकी इस मेले में कीमत लाखों मे होती है. पिछले कुछ सालों की बात करें, तो 3 लाख रुपए से अधिक कीमत पर बैल बिके हैं.
क्यों बढ़ने लगे भाव
यहां के पशुपालक प्रेमसुख जाजड़ा बताते हैं कि नागौरी नस्ल के बैल की जोड़ी लाखों मे बिकती है. दरअसल 2011 -12 के बाद बैलों की कीमत में वृद्धि होने लगी है, क्योंकि उसके बाद मेले का स्तर धीरे-धीरे गिरने लगा. इसके अलावा बाहर से बैलों की जोड़ी ज्यादा पहुंच भी नहीं पाती है, तो अच्छे बैलों की जोड़ी ज्यादा मेले में नहीं आ पाती है. इसके कारण यहां बैलों के भाव बढ़ने लगे हैं. इस बार मेले में 5 लाख रुपए की बैलों की जोड़ी आई है, जो पिछले साल 2 लाख रुपए की बैलों की जोड़ी और 2022 में 3 लाख रुपए बैलों की जोड़ी थी. इसके अलावा व्यापारी अच्छे बैलों की पहचान करके उन बैलों पर बोली भी लगाते हैं.
नोट:- गौ-संरक्षण को लेकर युवक की अनूठी पहल, शादी के लिए बनवा दिया ऐसा कार्ड, जिसे देख रह जाएंगे हैरान
इसलिए लाखों में बिकते हैं बैल
नागौरी बैल वैसे तो 5 हजार रुपए से बिकने प्रारंभ हो जाते हैं, परन्तु नागौरी बैल कद काठी व ताकत के लिए जाने जाते हैं. जिस बैल का शरीर सुडौल व तना हुआ रहता है और देखने में अच्छा दिखता है, तो वह ज्यादा मंहगे बिकते हैं. इसी कारण यहां के बैलों की डिमांड प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों पर भी होती है. मेले में बैल के अलावा पिछले साल तीन करोड़ का भीम (भैंसा ) आया था. इसके अलावा ऊंट भी मंहगे बिकते हैं. यहां पर घोड़ा व घोड़ी पर भी बोली लगती है.
.
Tags: Animals, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 15:37 IST