Ankhon Ke Nichey Kale Ghere Se Kaise Payein Chutkara, Under Eye Dark Circle Removal Tips, Home Remedy – आंखों के नीचे पड़े काले घेरे से हैं परेशान तो, ट्राई करिए ये कमाल का डार्क सर्कल रिमूवल नुस्खा

[ad_1]

आंखों के नीचे पड़े काले घेरे से हैं परेशान तो, ट्राई करिए ये कमाल का डार्क सर्कल रिमूवल नुस्खा

इससे home remedy से आपकी आंखों की सूजन और काले घेरे दोनों ही गायब हो जाएंगे.

Dark circle removal nuskha : नींद ना पूरी होने, थकावट (tiredness) और स्ट्रेस (stress) की वजह से आंखों के नीचे कालापन आ जाता है. जो देखने में बहुत खराब लगता है. कई बार तो आंखें सूज (under eye swelling) भी जाती हैं जिसके कारण आप बीमार सी लगने लगती हैं, फिर ऐसे में आपको इस रेमेडी को जरूर अपनाना चाहिए जिसके बारे में हम आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं. इससे आपकी आंखों की सूजन और काले घेरे दोनों ही गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं फटाफट इस नुस्खे को बनाने के लिए क्या चाहिए और बनाने की विधि क्या है.

इस होम मेड हर्बल शैंपू से करिए हेयर वॉश, बाल झड़ना टूटना रोकेगा और आएगा ग्लॉसी शाइन

आंखों के काले घेरे कैसे हटाएं

यह भी पढ़ें

  • इसके लिए आप एक बाउल में पोटैटो जूस  (potato juice) लीजिए फिर उसमें कॉफी पाउडर मिलाइए और अंत में गुलाब जल (rose water) मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार करें फिर उसमें दो कॉटन बॉल भिगो दीजिए.
  • अब आप इसे 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए. इसके बाद कॉटन पैड को आंखों के नीचे रखकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इससे आपकों ठंडक मिलेगी और आंखों के काले घेरे कम होंगे सूजन भी हल्की पड़ेगी. तो आज ही आप इस नुस्खे को तैयार करके अपनी आंखों की खोई हुई खूबसूरती को वापस पा लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा



[ad_2]

Source link

x