Ankhon Ki Roshni Kaise Badhaye Foods For Increase Eyesight Carrot, Papaya And Orange For Improve Vision Chasma Hatane Ke Liye Kya Khaye
Foods For Increase Eyesight: कमजोर हो रही आंखों की रोशनी आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. असल में आज की हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है जिसके चलते हमें कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. डिजिटल उपकरण के बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने पर हमारी आंखें काफी कमजोर हो रही हैं. असल में आज के समय पर हममें से ज्यादातर लोग डिजिटल उपकरणों पर निर्भर हो गए हैं. क्योंकि ये हमारे काम को आसान बनाते हैं. लेकिन काम आसान बनाने के साथ ये हमारी आंखों की रोशनी पर भी काफी असर छोड़ते हैं. दरअसल डिजिटल उपकरणों के बहुत ज्यादा इस्तेमाल और बहुत अधिक लाइट के संपर्क में आने से आंखों में तनाव पड़ता है. जिसके चलते आंखों की रोशनी (Eye Health) काफी कमजोर हो जाती है. अगर आप अपनी आंखों को हेल्दी और रोशनी (Foods For Eyesight) को कमजोर होने से बचाना चाहते हैं तो आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने और शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हैं ये फूड्स- (Best Foods For Improve Vision)
यह भी पढ़ें
1. गाजर-
गाजर एक ऐसी सब्जी है जिससे कई तरह की डिशेज बनाई जा सकती हैं. गाजर में बीटा-कैरोटीन पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. गाजर को डाइट में शामिल कर आंखों की रोशनी को बढाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बच्चे अंजीर को देख कर बनाते है नाक मुंह तो एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे
2. पपीता-
आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए आप पपीते का सेवन कर सकते हैं. पपीता बीटा-कैरोटीन, विटामिन-सी और विटामिन-ई से भरपूर होता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार है.
3. संतरा-
संतरे को विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. हममें से ज्यादातर लोग इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए संतरे का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि संतरे के सेवन से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है.
All About Cataract | मोतियाबिंद तो होता ही होता है! जानें कारण, लक्षण, उपचार Dr Rahil Chaudhary से
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)