Ankita Lokhande rich and Maharani Look Saree Collection Best for Weddings See List Here
अंकिता लोखंडे अपने साड़ी लुक से हमेशा ही फैंस को इंप्रेस करती हैं. एक्ट्रेस की ये हैवी बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी आप भी शादी में कैरी कर सकते हैं. जो आपको एकदम महारानी वाइब देगी.
अंकिता की ये पिंक शिमरी साड़ी पहनकर भी आप शादी एकदम प्रिंसेस लग सकती हैं. अपना लुक आप एक्ट्रेस की तरह हैवी नेकपीस पहनकर पूरा कर सकती हैं.
एक्ट्रेस की ये ऑरेंज और येलो कलर की बनारसी साड़ी भी शादी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसे भी आप मैचिंग ज्वेलरी और हैवी झुमकों के साथ पहन सकते हैं.
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और कोई शादी अटेंड करने वाली हैं. तो अंकिता का ये लुक आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा. ये रेड बनारसी साड़ी पहनकर आप भी शादी में महारानी सी खूबसूरत लग सकती हैं.
एक्ट्रेस की ये पर्पल साड़ी भी आप शादी के लिए चुन सकती हैं. ये लुक आप अंकिता की तरह खुले बालों, माथे पर बिंदी और हैवी ज्वेलरी पहनकर पूरा कर सकती हैं.
अगर आपको हैवी साड़ी पसंद नहीं है, तो अंकिता की मैरून साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं. जो दिखने में काफी हैवी लगेगी. गोल्डन बॉर्डर साड़ी के लुक को और भी सुंदर बना रहा है.
आजकल गोल्डन कलर भी काफी ट्रेंड में हैं. तो आप अंकिता की तरह गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी भी शादी में कैरी कर सकती हैं. इसमें भी आप एक्ट्रेस की तरह काफी सुंदर लगेंगी.
Published at : 28 Jan 2025 08:52 PM (IST)
Tags :