Ankita Lokhande Wants To Leave Home Agter Fight Again With Mannara Chopra In Bigg Boss 17 Upcoming Episode – बिग बॉस 17 में फिर हुआ अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा का झगड़ा! रोते रोते पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस बोलीं
नई दिल्ली:
Ankita Lokhande Mannara Chopra Fight Again: बिग बॉस 17 की शुरुआत से मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच तकरार देखने को मिल रही है. दोनों ही एक-दूसरे को करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं. वहीं कई बार दोनों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि शो से बाहर निकलने की बात कहते हुए ये कंटेस्टेंट नजर आते हैं. इसी बीच बिग बॉस 17 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें मन्नारा चोपड़ा की एक बात पर अंकिता लोखंडे इमोशनल होते हुए घर छोड़ने की बात कहती हुई नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें
BB17 के प्रोमो में मन्नारा, अंकिता से कहती है कि हम सब जानते हैं कि तुम दिल से क्या कहती हो, जिस पर अंकिता गुस्से में वहां से चली जाती है और कहती है कि मेरा इस लड़की से रिश्ता खत्म हो गया है सना. वह लोगों पर अत्याचार करती है और वह सोचती है कि वह अच्छी दिखती है. इसके बाद वह पति विक्की जैन के सामने रोती हुई नजर आती हैं और कहती है मैं घर जाना चाहती हूं. लेकिन विक्की उन्हें शांत रहने के लिए कहते हैं.
Promo #BiggBoss17#IshaMalviya Aur #SamarthJurel ka breakup, #AnkitaLokhande vs #MannaraChopra again pic.twitter.com/hi4WBO76PI
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 2, 2023
इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, मन्नारा अब अंकिता के मन के अंदर जाकर भी उसके मनकी बात सुनेगी. कुछ भी बोलती है. दूसरे यूजर ने लिखा, मन्नारा इरिटेटिंग लग रही है है सच में. लगता नहीं था ये इतनी नेगेटिविटी फैलाएगी. तीसरे यूजर ने लिखा, मन्नारा विलेन है बिग बॉस 17 के घर की.
बता दें, बिग बॉस 17 में इस हफ्ते तहलका यानी सनी आर्या घर से बेघर हुए हैं, जिसके चलते लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशनल देखने को मिला है.