Annual Horoscope 2025: नया साल 2025 में कैसी रहेगी लव लाइफ? सेहत-करियर पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें सभी 12 राशियों का हाल

[ad_1]

Annual horoscope 2025 2024 12 6084aa943537c55cb0baa4e88b197fcf Annual Horoscope 2025: नया साल 2025 में कैसी रहेगी लव लाइफ? सेहत-करियर पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें सभी 12 राशियों का हाल

Aries Annual Horoscope 2025: साल 2025 में मेष राशि, नए अवसरों और अनुभवों के लिए खुले रहें, मजबूत रिश्ते विकसित करें और अपने प्रियजनों का पोषण करें. इससे आपके जीवन में तरक्की होगी और करियर के नए अवसर मिलेंगे. वर्ष 2025 में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपके साथ लगी रहेगी, आपके साथ-साथ परिवार में किसी प्रिय व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. जिस कारण आर्थिक तौर व मानसिक तौर से आप काफी परेशान रहेंगे. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. मेष राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिए.

Taurus Annual Horoscope 2025 : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृष राशि के स्वामी शुक्र देव होते हैं. शुक्र देव को ज्योतिष में भौतिक सुख, धन, वैभव, वैभव और ऐश्वर्य के दाता माने जाते हैं. आपको बता दें अगर आपकी 2025 की शुरुआत की गोचर कुंडली की बात करें तो गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ की राशि से लग्न भाव में गुरु बृहस्पति संचरण कर रहे हैं. वहीं तीसरे भाव में नीच के मंगल हैं. साथ ही पंचंम भाव में केतु हैं और सातवें भाव में बुध रहेंगे. वहीं आठवें भाव में सूर्य और नवम भाव में चंद्रमा रहेंगे. इसके साथ ही दशम भाव में शनि और शुक्र की युति और 11वेंं स्थान में राहु स्थित रहेंगे. वहीं मई में गुरु का राशि परिवर्तन होगा. साथ ही 29 मार्च को शनि गोचर करके आपकी गोचर कुंडली के लाभ स्थान में आ जाएंगे. वृष राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Gemini Annual Horoscope 2025 : मिथुन राशि के लिए साल 2025 विगत वर्ष की तुलना में अनुकूल है. इस साल आपको विशेष रूप से लाभ दिलाएगा. इस वर्ष मई तक गुरु का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में रहेगा लेकिन मई से गुरु आपकी राशि में आ जाएंगे जो आपके लिए राहत दिलाने वाला रहेगा और अक्टूबर से दिसंबर के बीच जब गुरु कर्क राशि में संचार करेंगे तो यह समय आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा. इस साल शनि का गोचर आपकी राशि से दसम भाव में होने जा रहा है ऐसे में शनि भी आपके लिए राहत दिलाने वाले रहेंगे लेकिन राहु का गोचर जो आपकी राशि से नवम भाव में होगा वह आपके मिलाजुला परिणा देगा. मिथुन राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Cancer Annual Horoscope 2025 : कर्क राशि वालों के लिए 2025 परिवर्तनों से भरा रहेगा. गुरु और शनि की चाल बदलने से पर्सनल ग्रोथ के अवसर सामने आएंगे. आध्यात्मिक जीवन और फाइनेंस में भी ग्रोथ होगी. हालांकि कुछ महीने चुनौतियां लेकर आ सकते हैं. स्वास्थ्य और करियर में कुछ परेशानियां हो सकती हैं. बाकी साल 2025 आपके लिए अच्छा रहने वाला है.कर्क राशि के वार्षिक राशिफल 2025 के अनुसार इस साल आप अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही सफलता अर्जित कर पाओगे. आपको बस अपने लक्ष्य पर ध्यान रखना है. साल 2025 की शुरुआत से लेकर मई 2025 तक देवगुरु बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे जिसके चलते आपके लिए यह समय शुभ रहेगा. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. कर्क राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Leo Annual Horoscope 2025 : सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2025 मिश्रित फल देने वाला रहेगा. इस साल गुरु का गोचर आपकी राशि से 10 भाव में 14 मई तक उपरांत एकादश भाव में होगा. जबकि साल की अंतिम तिमाही में गुरु आपकी राशि से द्वादश भाव में संचार करेंगे. ऐसे में इस साल शुभ कार्य के संयोग बनेंगे. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, इंक्रीमेंट भी अच्छा मिल सकता है. लेकिन दूसरी ओर शनि का गोचर इस साल आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है. अप्रैल से शनि आपकी राशि से अष्टम भाव में संचार करते हुए आपको ढैय्या का फल प्रदान करने लगेंगे. जबकि राहु का संचार इस साल आपकी राशि से अष्टम उपरांत सप्तम भाव में होगा जो थोड़ा राहत तो देगा और अनावश्यक खर्च में कमी लाएगा लेकिन वैवाहिक जीवन और परिवार में कुछ तनाव दे सकता है. सिंह राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Virgo Annual Horoscope 2025 : कन्या राशि के लोगों के लिए 2025 बेहतर और अनुकूल रहने वाला है. इस वर्ष कन्या राशि के लोग शिक्षा, परिवार और करियर के मामले में शुभ फल पाएंगे. गुरु का गोचर इस वर्ष गुरु का गोचर 14 मई तक आपकी राशि नवम भाव में होगा, इसके बाद गुरु 14 मई से आपकी राशि से दशम भाव और फिर साल की अंतिम तिमाही में अक्टूबर से 5 दिसंबर तक आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में होगा जो आपके लिए मंगलकारी रहेगा. 30 मई से आपकी राशि से केतु निकल जाएंगे और राहु भी छठे भाव में आ जाएंगे जो आपके लिए शुभ और सुखद परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन दिक्कत आपको थोड़ी शनिदेव दे सकते हैं जो इस साल आपकी राशि से सप्तम भाव में 29 मार्च से संचार करेंगे. कन्या राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Libra Annual Horoscope 2025: तुला राशिफल 2025 व्यक्तिगत और पेशेवर क्षेत्रों में संतुलन और समरसता का वर्ष है. जैसे-जैसे आप अपने संबंधों को मजबूत करते हैं और करियर लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं, यह वर्ष सकारात्मकता और प्रगति लेकर आता है. जानें कि 2025 में आपकी राशि के लिए क्या खास है.तुला राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है. हालांकि परिणाम पिछले साल की तुलना में ज्यादा अच्छे रह सकते हैं. बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य के बाद अनुकूल हो जाएगा. इन सभी कारणों से आपका व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा. व्यापारिक यात्राएं सफल रहेंगी. तुला राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Scorpio Annual Horoscope 2025: साल 2025 वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मिलाजुला परिणाम देगा. हालांकि ज्यादातर समय अच्छे फल ही मिलेंगे. एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए अपनी नकारात्मकता समेटेगा तो मई से राहु का गोचर कुछ बड़ी और पुरानी समस्याएं दूर करेगा, लेकिन नए सिरे से कुछ परेशानी भी देगा.बृहस्पति का गोचर भी मई मध्य तक वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ फल देगा, लेकिन बाद में बृहस्पति अष्टम भाव में कुछ कमजोर होने से शुभता कम हो सकती है. हालांकि कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आने वाली, आमदनी ठीक-ठीक ही रहेगी. वृश्चिक राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Sagittarius Annual Horoscope 2025: धनु राशि के जातकों के लिए नए साल की बात करें, तो मिला-जुला जाने वाला है. इस राशि के जातक साल 2025 में कई नई यात्राएं कर सकते हैं. इसके साथ ही आत्ममंथन करेंगे, जिससे स्वयं में कई बदलाव कर सकते हैं. शुरुआती महीनों में कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है. मई 2025 में गुरु इस राशि के सातवें भाव में रहने वाले हैं. ऐसे में आपके जीवन में कई तरह की अड़ने आ सकती है. इसलिए थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन कर्क राशि में गुरु के जाने से इस राशि के जातकों को विदेश यात्रा का सपना पूरा हो सकता है. इसके साथ ही शनि चतुर्थ भाव में रहने वाले हैं. ऐसे में आपको नौकरी-बिजनेस में खूब लाभ मिल सकता है. धनु राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Capricorn Annual Horoscope 2025: आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा. फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा. वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे, हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर मानी जाती है. नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण पारिवारिक प्रॉपर्टी, धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे. इसलिए प्रयास अधिक करने होंगे. मकर राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Aquarius Annual Horoscope 2025 : कुंभ राशि के लोगों के लिए 2025 में बड़े बदलाव आ सकते हैं. आपकी सेहत में सुधार होगा और पुरानी बीमारियां दूर होंगी. मार्च के बाद आपकी जिंदगी में कुछ खास बदलाव हो सकते हैं. विदेश जाने के भी मौके मिल सकते हैं. मानसिक तनाव कम होगा. अधूरे काम पूरे होंगे. यह साल आपके लिए भाग्यशाली रहेगा. साल 2025 आपके लिए कई मौके लेकर आ रहा है. गुरु और शनि के राशि परिवर्तन के कारण प्रोफेशनल लाइफ में आप ग्रोथ और आर्थिक मैनेजमेंट आपका सही रहेगा. कुंभ राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Pisces Annual Horoscope 2025: मीन राशिफल 2025 मीन राशि के जातकों के लिए संतुष्टि का वर्ष है. जैसे ही आप अपने सपनों और व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यह वर्ष आपको अपनी अंतर्दृष्टि पर विश्वास करने और अपने दिल का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है .इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरुक रहना और अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार खानपान व आहार अपनाना जरूरी रहेगा. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है. मीन राशि का साल 2025 कैसा रहने वाला है विस्तार से जानिये.

Tags: Astrology, Horoscope, Varshik Rashifal

[ad_2]

Source link

x