Another Pandemic After Covid-19 Mystery Pneumonia Sweeps Through Chinese Schools ProMed Issues Warning – कोरोना के बाद एक और महामारी? चीन के स्कूलों में तेजी से फैल रहा रहस्यमयी Pneumonia
खास बातें
- चीन में अभी भी आ रहे हैं कोरोना के मामले
- चीन के स्कूलों में तेजी से बीमार पड़ रहे बच्चे
- नई महामारी फैलने का बड़ा खतरा
बीजिंग:
चीन अभी भी कोरोना वायरस (Coronavirus) की विनाशकारी प्रभावों से जूझ रहा है. यहां कोविड के केस आ रहे हैं. इस बीच चीन में एक और बीमारी तेजी से फैल रही है. यहां के स्कूलों में रहस्यमयी निमोनिया (Pneumonia) का प्रकोप बढ़ रहा है. यह चिंताजनक स्थिति कोविड संकट (Covid-19 Pandemic) के शुरुआती दिनों की याद दिलाती है.
यह भी पढ़ें
500 मील उत्तर-पूर्व में बीजिंग और लियाओनिंग के अस्पतालों में बीमार बच्चे भर्ती हो रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि रहस्यमयी निमोनिया के प्रकोप की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद हैं. रहस्यमयी न्यूमोनिया से प्रभावित बच्चों के फेफड़ों में सूजन और तेज़ बुखार समेत असामान्य लक्षण दिखाई देते हैं. हालांकि, उनमें खांसी और फ्लू, आरएसवी और सांस की बीमारी से जुड़े अन्य लक्षणों नहीं दिख रहे हैं.
दिसंबर 2019 के आखिर में एक प्रोमेड अलर्ट ने नए वायरस के बारे में शुरुआती चेतावनी दी थी. इसे बाद में SARS-CoV-2 के रूप में पहचाना गया. प्रोमेड ने कहा: “यह रिपोर्ट एक अज्ञात सांस की बीमारी के व्यापक प्रकोप की चेतावनी देती है.
यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि यह प्रकोप कब शुरू हुआ, क्योंकि इतने सारे बच्चों का इतनी जल्दी प्रभावित होना सामान्य बात नहीं है. “
रिपोर्ट में कहा गया कि यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या यह एक और महामारी हो सकती है, लेकिन हमें अभी से सावधानी बरतनी चाहिए.