Ants Smell: क्या इंसान चींटियों को सूंघकर पहचान सकता? एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का साइंस
<p>चींटियां अपने छोटे होने और तेज प्रहार के लिए जानी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान चींटियों को सूंघकर पहचान सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इंसान कैसे चींटियों को सूंघ सकते हैं? आखिर रिसर्च में चींटियों के गंध को लेकर क्या सामने आया है. </p>
<p><strong>चींटियां</strong></p>
<p>सवाल ये है कि आखिर चींटियां कितने तरह की होती हैं. अधिकांश लोग इस सवाल का जवाब देंगे कि चींटियां दो तरह की होती हैं. पहली लाल चींटी और दूसरी काली चींटियां होती हैं. लेकिन असल में चीटियों की प्रजाति हजारों में है. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक धरती पर चींटियों की 13,000 से अधिक प्रजात‍ियां मौजूद हैं. जॉर्जिया में केनेसॉ स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्लिंट पेनिक ने इस पर लंबा रिसर्च किया है. उन्‍होंने बताया क‍ि वैसे तो ये लाल और काले रंग में बंटी हुई हैं. लेकिन एक चीज है, जिससे इनकी अलग-अलग पहचान हो सकती है. उन्होंने कहा कि चींटियों की गंध से इनकी पहचान हो सकती है. </p>
<p><strong>चींटी के अंदर रसायन</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक चींटियों की कई प्रजातियां गुस्‍सा होने या कुचले जाने पर तेज गंध वाले रसायन छोड़ती हैं. जैसे ट्रैप-जॉ चींटियां जब परेशान होती हैं, तो वो चॉकलेट जैसी गंध छोड़ती हैं. बड़ी पीली द‍िखने वाली सिट्रोनेला चींटियां नींबू जैसी गंध फेंकती हैं. लेकिन सबसे महत्‍वपूर्ण जो चींटी हमारे और आपके घरों में पाई जाती है, उसकी गंध सड़े हुए पनीर या बासी नारियल की तरह होती है. साइंटिस्‍ट के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि घरेलू चींट‍ियां मिथाइल कीटोन्स नामक रसायन छोड़ती है. यह पेनिसिलियम बैक्टीरिया से उत्‍पन्‍न होते हैं. जो पनीर और सड़ते नार‍ियल पर उगते हैं.</p>
<p><strong>क्या इंसान पहचान सकता चींटी की गंध</strong></p>
<p>सवाल ये है कि क्या आम इंसान चीटिंयों की गंध को पहचान सकता है. दरअसल चीटियों से गंध तो जरूर निकलता है, लेकिन इंसान इन गंध को नहीं सूंघ पाता है. क्योंकि यह गंध काफी हल्का सा होता है. लेकिन कुछ चींटियों का गंध दूर से आता है, जिसे कोई एक्सपर्ट पहचान सकता है. हालांकि रिसर्च के मुताबिक चीटियों को कुचलने के बाद जब वो रसायन छोड़ती हैं, उससे उन्हें पहचाना जा सकता है. उस वक्त उनकी गंध तेज होती है. </p>
<p><strong>चीटियों से निकलने वाली गंध</strong></p>
<p>जानकारी के मुताबिक अधिकांश चींटियों के कुचले जाने के बाद उनके अंदर से रसायन निकलता है. जिसे कोई जानकार या एक्सपर्ट पहचान सकता है. लेकिन हर वक्त कोई आम इंसान चींटियों के गंध को पहचान सकें, ये संभव नहीं है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/where-is-black-chicken-found-whose-chicken-and-egg-both-are-the-most-expensive-2691052">Black Chicken:कैसा होता है ब्लैक चिकन, जिसका चिकन और अंडा दोनों सबसे महंगा</a></p>
Source link