Anupama Update Anupama Shocked On Her Birthday As Shruti Gave Her Invitaion Of Her Marriage With Anuj In Upcoming Episode Promo – अनुपमा को बर्थडे के दिन तोहफा नहीं मिलेगा झटका, नया प्रोमो देख फैंस बोले


अनुपमा को बर्थडे के दिन तोहफा नहीं मिलेगा झटका, नया प्रोमो देख फैंस बोले- ऐसा ही करना था तो...

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो वायरल

नई दिल्ली:

Anupama Update In Hindi: अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में हर हफ्ते टॉप करता है. हालांकि सोशल मीडिया पर सीरियल ट्रोलिंग का शिकार भी होता हुआ नजर आता है, जिसका कारण मेकर्स द्वारा लाया गया ट्विस्ट होता है. इन दिनों शो में अनुज, अनुपमा और श्रुति का लव ट्रायएंगल देखने को मिल रहा है. इसी बीच सीरियल के नए प्रोमो ने फैंस का गुस्सा बढ़ा दिया और वह कह रहे हैं कि ऐसा ही करना था तो अनुज और अनुपमा को मिलवाया क्यों…

यह भी पढ़ें

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अनुपमा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई नजर आएगी. लेकिन उसे बदले में बड़ा शॉक लगेगा. दरअसल, क्लिप में यशदीप और रेस्टोरेंट वर्कर मिलकर अनुपमा को सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट देते हैं, जिसमें उसकी फोटो के साथ चाय मसाला का प्रोडक्ट देखने को मिलता है. वहीं इस जश्न से सभी खुश नजर आते हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब श्रुति आकर अनुपमा को बधाई के साथ अनुज और उसकी शादी का कार्ड थमाती है. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में अनुपमा को तोषू के कारण जेल जाना पड़ता है. लेकिन वह अपने सम्मान की रक्षा करते हुए और बेटे को सबक सिखाने के लिए उसे जेल भेजने का फैसला करती है. हालांकि वनराज और बा उसके खिलाफ होते हैं. लेकिन अनुज और यशदीप उसका साथ देते नजर आते हैं. इसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या अनुपमा और अनुज का मिलन होगा या फिर नई कहानी शुरु होगी. 





Source link

x