Anurag Thakur Demands Apology From Congress Over Demon Remarks – देश से माफी मांगे कांग्रेस, नहीं तो लोग देंगे करारा जवाब : राक्षस वाली टिप्‍पणी पर अनुराग ठाकुर


देश से माफी मांगे कांग्रेस, नहीं तो लोग देंगे करारा जवाब : 'राक्षस' वाली टिप्‍पणी पर अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने ‘राक्षस’ बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. (फाइल)

नई दिल्‍ली :

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी पार्टी के एक नेता की उस टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने वाले लोगों को ‘राक्षसी प्रवृत्ति’ वाला बताया गया. साथ ही ठाकुर ने कहा कि यह विपक्षी दल के ‘अहंकार’ को दर्शाता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को जयपुर में कहा कि देश में वर्तमान राजनीतिक लड़ाई ‘राक्षसों और मनुष्यों’ के बीच चल रही है. उन्होंने पार्टी सहयोगी रणदीप सिंह सुरजेवाला की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भाजपा को वोट देने वालों को ‘राक्षस प्रवृत्ति’ वाला बताया था. 

यह भी पढ़ें

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी कहीं से भी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन कांग्रेस को मतदाताओं को राक्षस कहना बंद करना चाहिए.”

ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस संबंध में देश से माफी मांगें, ऐसा नहीं करने पर लोग कांग्रेस को करारा जवाब देंगे.”

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में कांग्रेस की ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए कहा था, “नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो. बीजेपी और जेजेपी के लोग ‘राक्षस’ हैं और जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी ‘राक्षस’ हैं. आज मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं.”

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए मणिपुर में शांति भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : अनुराग ठाकुर

* “देशविरोधी एजेंडा चलाया…”, NewsClick को संदिग्ध चीनी फंडिंग पर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

* “चीन के राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा दे रहा न्यूजक्लिक” : न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर अनुराग ठाकुर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

सनी देओल और Director अनिल शर्मा ने NDTV से Gadar 2 की मेकिंग पर बात की



Source link

x