Anurag Thakur Said On Disqualification Of Rahul Gandhis Parliament Membership – कर्मों की मिली सजा…राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बोले अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्ता रद्द होने को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी को उनके कर्मों की सजा मिली है. राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी से ओबीसी समाज के लोगों का अपमान किया था, कोर्ट ने इसलिए उन्हें ये सजा सुनाई है.
यह भी पढ़ें
“कोर्ट के इस फैसले से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से बीजेपी का कोई लेनादेना नहीं है. बता दें कि सूरत की एक कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी द्वारी की टिप्पणी के मामले में फैसला सुनाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की संसद सदस्यता को रद्द करने के फैसला सुनाया था. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ही एक बार फिर देश के पीएम बनेंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि देश की जनता उन्हें एक बार फिर देश की कमान संभालते देखना चाहती है.
बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित
बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और 1,000 करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित किया गया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि समस्या यह है कि हिमाचल प्रदेश सरकार परियोजना के लिए अपना हिस्सा नहीं दे रही है.