Anurag Thakurs Meeting With Wrestlers Ends, Sources Said Talks Stuck On Brijbhushan Singhs Arrest – अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट का किया वादा : सूत्र


अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट का किया वादा : सूत्र

नई दिल्ली:

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की अगुवाई में शीर्ष पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर बुधवार को बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) की गिरफ्तारी की मांग पर दोनों ही पक्षों के बीच बातें अटक गई है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर दोनों पक्ष में लगभग सहमति बन गई है. 6 घंटे से ज़्यादा समय तक पहलवानों की मंत्री के साथ बैठक चली. जानकारी के अनुसार अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से बृजभूषण के खिलाफ मजबूत चार्जशीट पुलिस की तरफ से पेश करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें

मंत्री ने लिखित में दिया प्रस्ताव

अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को लिखित में प्रस्ताव दिया है. पहलवानों ने कहा कि वो प्रस्ताव पर साथी पहलवानों और खापों से बातचीत कर निर्णय लेंगे. साथ ही मंत्री ने कहा है कि  WFI के स्वतंत्र चुनाव कराए जाएंगे. बृजभूषण और उसके परिवार का कोई भी सदस्य WFI में शामिल नहीं होगा. 28 मई को पहलवानों पर दर्ज़ हुए मुक़दमे वापस ले लिए जाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था

देर रात अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर सार्वजनिक तौर पर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया था. पहलवानों ने मंत्री के सामने 5 मांगें रखी है. जिनमें भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और एक महिला प्रमुख की नियुक्ति की मांग भी शामिल है. साथ ही यह भी कहा गया है कि बृजभूषण सिंह या उनके परिवार के सदस्य डब्ल्यूएफआई का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.  अनुराग ठाकुर ने कल रात 12 बजकर 47 मिनट पर पहलवानों के साथ गतिरोध खत्म करने के प्रयास में ट्वीट किया था, ”सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है.” 

न्याय मिलने तक हम उनके साथ खड़े हैं : कांग्रेस

इधर कांग्रेस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को सरकार द्वारा बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि वह पहलवानों को न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ी है. पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकार से बातचीत के बाद पहलवान जो भी रुख अपनाएंगे, कांग्रेस उसके साथ रहेगी. 

ये भी पढ़ें- 



Source link

x