Anushka sharma gets emotional as husband virat kohli team rcb qualifies for ipl playoff
Anushka Sharma Gets Emotional On RCB Winning: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. वहीं अनुष्का शर्मा अक्सर पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम में भी दिखाई देती हैं. बीती शाम भी एक्ट्रेस पति विराट को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं जहां पति की जीत के बाद उनकी आंखों में आंसू नजर आए.
18 मई, 2024 को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच आईपीएल का मैच खेला गया. इस दौरान विराट कोहली की टीम आरसीबी ने जीत दर्ज करते हुए आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वीलिफाई कर लिया. ऐसे में जहां विराट कोहली खुशी से झूम उठे तो वहीं अनुष्का की भी खुशी का ठिकाना नहीं था.
Even though we lost the match, we are happy that because of us a young couple has got to win & enjoy the match with tears & spend their rest of the day happily. 🥹#ViratKohli #AnushkaSharma #CSKvsRCB #IPL2024 pic.twitter.com/CJ18Iwp5rL
— 🕊️Shruthi🕊️ (@Shru3Kris) May 18, 2024
अनुष्का की आंखों में दिखे आंसू
सोशल मीडिया पर आरसीबी वर्सेज सीएसके मैच के कई क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. इनमें एक वीडियो अनुष्का शर्मा का भी है जो पति की टीम के जीतने के दौरान उनके लिए तालियां बजाती दिख रही हैं. इस वीडियो में अनुष्का को इमोशनल होते भी देखा गया. एक्ट्रेस की आंखों में आंसू साफ झलक रहे हैं. वहीं कई क्लिप्स में विराट कोहली भी इमोशनल दिखाई दिए.
Even though we lost the match, we are happy that because of us a young couple has got to win & enjoy the match with tears & spend their rest of the day happily. 🥹#ViratKohli #AnushkaSharma #CSKvsRCB #IPL2024 pic.twitter.com/CJ18Iwp5rL
— 🕊️Shruthi🕊️ (@Shru3Kris) May 18, 2024
डिनर डेट पर स्पॉट हुआ था कपल
बता दें कि इससे पहले भी अनुष्का शर्मा कई बार स्टेडियम में पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाती दिखी हैं. पिछले दिनों कपल को डिनर डेट एंजॉय करते भी देखा गया था. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए थे. उन्होंने रेस्टोरेंट में जमकर पोज भी दिए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. कपल ने 15 फरवरी, 2024 को अपने दूसरे बच्चे अकाय का भी वेलकम किया है और दूसरी बार पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल की पहली डिनर डेट थी.
ये भी पढ़ें: Cannes 2024: पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन पहन ‘मरमेड’ लगीं कियारा आडवाणी! ड्रेस पर लगे बो ने खींचा ध्यान, देखें तस्वीरें