Appeal To Uddhav And Raj Thackeray To Unite In The Hoarding In Front Of Maharashtra Sena Bhavan – महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे से एक होने की अपील, सेना भवन के सामने लगा होर्डिंग


महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे से एक होने की अपील, सेना भवन के सामने लगा होर्डिंग

सेना भवन के सामने लगा होर्डिंग बोर्ड

महाराष्ट्र में कल हुए राजनीतिक भूचाल के बाद दादर में सेना भवन के सामने एक होर्डिंग के जरिए राज और उद्धव ठाकरे से एक फिर से एक होने की अपील की गई है. सेना भवन के सामने लगे होर्डिंग में लिखा है महाराष्ट्र की राजनीति कीचड़ चुकी है. उद्धव और राज साहब अब तो एक साथ आ जाइए. क्योंकि पूरा महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है. होर्डिंग लगाने वाले ने खुद की तस्वीर भी छापी है और खुद को महाराष्ट्र सैनिक बताया है.

यह भी पढ़ें



Source link

x