Apple Double-digit Revenue Growth Record In India CEO Tim Cook Says Major Focus On Indian Market – Apple ने भारत में डबल डिजिट ग्रोथ किया हासिल, CEO टिम कुक बोले- भारतीय बाजार पर फोकस
नई दिल्ली:
आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने भारत में मजबूत डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी ने मार्च तिमाही में नया रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया है. कुक ने कहा कि भारतीय बाजार पर ‘‘मुख्य तौर पर ध्यान” दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एप्पल, डेवलपर से लेकर बाजार तथा परिचालन तक पूरे परिवेश तंत्र पर काम कर रहा है और वह वृद्धि आंकड़ों से ‘‘बेहद खुश” है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने टेक कंपनी की दूसरी तिमाही की आय में भारत के योगदान पर कहा, ‘‘ हमने (भारत में) मजबूत डबल डिजिट की वृद्धि दर्ज की. हम इससे बेहद खुश हैं. यह हमारे लिए मार्च तिमाही का रेवेन्यू एक नया रिकॉर्ड है. जैसा कि आप जानते हैं, जैसा कि मैंने पहले भी कहा है..मैं इसे एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार के रूप में देखता हूं और यह हम मुख्य तौर पर इस पर ध्यान दे रहे हैं.”
क्यूपर्टिनो स्थित आईफोन निर्माता ने एक दर्जन से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किए हैं. इनमें मार्च तिमाही के भारत, लैटिन अमेरिका और पश्चिम एशिया के साथ-साथ कनाडा, स्पेन और तुर्किये में दर्ज रिकॉर्ड रेवेन्यू शामिल हैं.
एप्पल के भारतीय प्रदर्शन पर कुक ने कहा कि कंपनी के परिचालन संबंधी कार्य और विभिन्न पहलों के साथ-साथ बाजार में प्रवेश की योजना जारी है.उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिछले वर्ष कुछ स्टोर खोले हैं और हमें वहां अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं.”
मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए एप्पल ने कहा कि उसने तिमाही में 90.8 अरब अमरीकी डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार प्रतिशत कम है.